Advertisement

कर‍ियर की पहली ह‍िट पर खुश कियारा, 286 शब्दों में बयां किया एहसास

फिल्म कबीर सिंह के रिलीज होने के बाद से ही कियारा आडवाणी के चर्चे देशभर में हो रहे हैं. कियारा ने अपने सीधे-साधे अवतार में लोगों का दिल जीत लिया था. अब इस फिल्म की रिलीज का एक महीना पूरा होने पर कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम और फैंस का शुक्रिया किया है.

फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

फिल्म कबीर सिंह के रिलीज होने के बाद से ही कियारा आडवाणी के चर्चे देशभर में हो रहे हैं. जहां फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं तो वहीं उनके किरदार पर विवाद भी काफी हुए हैं. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में 'कबीर की बंदी' प्रीति की भूमिका में कियारा ने अपने सीधे-साधे अवतार में लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म कबीर सिंह ने अपनी रिलीज के बाद कई रिकार्ड्स तोड़े हैं और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.

Advertisement

अब इस फिल्म की रिलीज का एक महीना पूरा होने पर कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम और फैंस का शुक्रिया किया है. कियारा ने फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जब भी मैं कबीर सिंह के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करने की कोशिश करती हूं मुझे समझ नहीं आया कि कहां से शुरू करूं, यहां पर भी मैं ठीक से नहीं बता सकती कि मैं अपनी टीम और जनता की कितनी आभारी हूं. एक साल पहले मैंने प्रीति के किरदार में कदम रखा था, वो शर्मीली और शांत यानी मुझसे बिल्कुल अलग थी. लेकिन मैंने उसकी ताकत और प्यार और जूनून भी देखा और मैं उस प्रेम कहानी को महसूस करने से खुद को नहीं रोक पाई..."

उन्होंने आगे लिखा, 'कबीर यानी शाहिद कपूर मेरे को-स्टार, आत्मविश्वासी और मेरे सफर में मेरे दोस्त, जिन्होंने इस कहानी को असलियत में बदला और भरोसे लायक बनाया.' इसके आगे कियारा ने फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा की तारीफ करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा. साथ ही  फिल्म से जुड़े हर छोटे बड़े इंसान को भी शुक्रिया कहा.

Advertisement

बता दें कि कियारा आडवाणी, नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म गिलटी में काम कर रही हैं. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्टर रुचि नरैण इसे बना रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement