Advertisement

घर से दूर किरण खेर को हुई पर‍िवार की चिंता, बोलीं- अपना ख्याल रखें

किरण खेर पिछले कुछ समय से अपने राजनीतिक काम के लिए पंजाब में हैं. उनके साथ उनका बेटा सिकंदर खेर भी है. जबकि अनुपम मुंबई में अपने पर‍िवार के साथ हैं.इस मुश्क‍िल समय में घर से दूर रहने पर किरण को अपने पर‍िवारवालों की चिंता हो रही है.

अनुपम खेर, किरण खेर अनुपम खेर, किरण खेर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

अनुपम खेर ने सुबह ट्वीट कर बताया कि उनकी मां और पर‍िवार के अन्य तीन सदस्य कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. उन्होंने वीड‍ियो शेयर कर इस खबर को साझा किया था. इस खबर के बाद उनकी पत्नी किरण खेर ने ट्वीट कर अपने पर‍िवार की जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं. किरण खेर के अलावा बॉलीवुड के कई अन्य सेलेब्स ने भी अनुपम की मां और पर‍िवार के स्वास्थ्य के लिए दुआ की है.

Advertisement

किरण खेर ने लिखा- 'मैं मुंबई में रह रहे अपने पर‍िवार के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं. मां, राजू, भाभी और वृंदा जल्द ठीक हो जाएं'. मालूम हो कि किरण खेर पिछले कुछ समय से अपने राजनीतिक काम के लिए पंजाब में हैं. उनके साथ उनका बेटा सिकंदर खेर भी है. जबकि अनुपम मुंबई में अपने पर‍िवार के साथ हैं.

सेलेब्स ने की अनुपम की मां के जल्द ठीक होने की कामना

किरण के अलावा अन‍िल कपूर, रवीना टंडन समेत कई अन्य स्टार्स ने उनके पर‍िवार के स्वास्थ्य की कामना की है. अन‍िल कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर अनुपम के वीड‍ियो पर लिखा- 'स्पीडी रिकवरी, ढेर सारा प्यार और ताकत मां, राजू और उनकी बेटी को. ये भी गुजर जाएगा मेरे दोस्त...ख्याल रखें...प्यार'. ईशा गुप्ता ने लिखा- 'आंटी और पूरे पर‍िवार को ढेर सारा प्यार और उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं.'

Advertisement

अमिताभ बच्चन के लिए अस्पताल के बाहर जमा हो रहे फैन्स, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

महानायक के लिए लोग कर रहे महादेव से प्रार्थना, कोरोना से जल्द जीतें जंग

नीना गुप्ता ने लिखा- 'ख्याल रखें अपना और आपकी फैमिली को शुभकामनाएं'. बिपाशा बसु ने लिखा- 'आपके पर‍िवार की स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना'. रवीना टंडन ने लिखा- 'दुलारी आंटी और पर‍िवार की जल्द अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. प्रार्थना और प्यार'. उनके अलावा नील नीतिन मुकेश, रणवीर शोरे, रकुल प्रीत, मुकेश छाबड़ा, सुरेश रैना आद‍ि कई लोगों ने अनुपम के पर‍िवार के लिए शुभकामनाएं भेजीं. बता दें अनुपम की मां को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है. वहीं उनके घर को सैनिटाइज किया जाएगा.

दूसरी ओर अमिताभ बच्चन और अभ‍िषेक बच्चन भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. उनके कोरोना होने की खबर शन‍िवार देर रात को आई थी. दोनों ही नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement