Advertisement

कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील

पिछले हफ्ते मिली इस क्लिप में म्यूजिक कंपोजर जयकिशन पियानो, एक्टर शकीला डांस करती नजर आ रही हैं और मुकेश 'ऐ प्यासे दिल बेजुबान' की प्लेबैक सिंगिंग करते नजर आ रहे हैं.

किशोर कुमार किशोर कुमार
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया को 1957 में बैन फिल्म बेगुनाह की रील मिली है. फिल्म में किशोर कुमार लीड रोल में थे. फिल्म के सभी प्रिंट मुंबई हाईकोर्ट ने नष्ट करने के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश के 60 साल बाद फिल्म की ये रील मिलना आश्चर्यजनक है.

पिछले हफ्ते मिली इस क्लिप में म्यूजिक कंपोजर जयकिशन पियानो बजाते नजर आए वही एक्टर शकीला डांस करती नजर आ रही हैं और मुकेश 'ऐ प्यासे दिल बेजुबान' की प्लेबैक सिंगिंग करते नजर आ रहे हैं. NFAI के डायरेक्‍टर प्रकाश ने न्‍यूज एजेंसी PTI से बातचीत में बताया, 'कई लोग वर्षों से रील को ढूंढ रहे थे. चूंकि यह हमारे पास नहीं थी तो हम भी सक्रियता से इसकी खोज करने लगे. यह खोज का चमत्कार है.'

Advertisement

Bigg Boss 13: पारस ने की माहिरा की आसिम से तुलना, बोले- एक जगह से हो, एक जैसी बाते करते हो

फिल्म 1957 में रिलीज हुई थे, लेकिन पैरामाउंट पिक्चर्स अमेरिका ने फिल्म पर कॉपी करने का आरोप लगाया था. आरोप में कहा गया था कि फिल्म 'बेगुनाह' की कहानी 1954 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'नॉक ऑन वुड' से कॉपी की गई है. पैरामाउंट पिक्चर्स ने मुंबई हाईकोर्ट में ये केस जीत लिया था. कोर्ट ने अपने आदेश में फिल्म के सभी प्रिंट नष्ट करने के लिए कहा था.

Bigg Boss 13: रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर रिपोर्टर ने आसिम को घेरा, कहा- झूठ बोलने की आदत है क्या?

कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म के सभी प्रिंट नष्ट कर दिए थे लेकिन सिनेमा प्रेमियों के पास अभी भी ये प्रिंट्स मौजूद हैं. प्रकाश ने कहा, 'म्‍यूजिक कंपोजर शंकर-जयकिशन के फैंस लंबे समय से फुटेज की तलाश कर रहे थे क्‍योंकि यही एक फिल्‍म है जिसमें जयकिशन का बड़ा रोल था. हमारे पास दो फेज में बेगुनाह की 16 एमएम की दो रील्‍स हैं जो करीब 60 से 70 मिनट की हैं. एक रील दो महीने पहले हमारे पास आई और दूसरी पिछले हफ्ते आई. दूसरी रील में 'ऐ प्‍यासे दिल बेजुबां' गाना है जिसमें जयकिशन, शकीला दिख रहे हैं. गाने को मुकेश ने आवाज दी है. रील की कंडीशन अच्‍छी नहीं है लेकिन गाना चल रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement