
आज रोमांटिक सिंगर शान का जन्मदिन है जो सिंगर के साथ साथ होस्ट और एक्टर भी हैं. उनके जन्मदिन पर जानिए कुछ खास बातें :
1. शान का जन्म 30 सितम्बर 1972 को खंडवा (मध्य प्रदेश) में हुआ था. उनका असली नाम 'शांतनु मुखर्जी' है.
2. शान के दादा 'जहर मुखर्जी' मशहूर गीतकार और उनके पिता स्वर्गीय मानस मुखर्जी संगीतकार थे.
3. जब शान 13 साल के थे , उस वक्त उनके पिता का निधन हो गया था, जिसकी वजह से उनकी माँ ने गाना शुरू किया और परिवार संभालने लगी.
4. शान की छोटी बहन सागरिका हैं और वो भी गाना गाती हैं. शान और सागरिका का एक वक्त पर एल्बम भी आया था जो काफी पॉपुलर हुआ था.
5. शान ने 1989 में मात्र 17 साल की उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था. शान ने पॉप, जैज, देशभक्ति, रोमांटिक, हिप हॉप , रॉक जैसी विधाओं में गीत गाये हैं.
6. हिंदी के साथ साथ शान ने उर्दू, तमिल, कन्नड़, मराठी , नेपाली, अंग्रेजी, मलयालम, पंजाबी और बंगाली भाषा में भी गीत गाये हैं. शान ने कई पाकिस्तानी गीत भी गाये हैं.
7. शान ने फिल्मों में गाने के साथ साथ टीवी पर कई शोज होस्ट और जज भी किये हैं. उन्होंने 'सारेगामापा' 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स , और स्टार वॉइस ऑफ इंडिया को होस्ट किया. शान ने म्यूजिक का महामुकाबला और 'द वॉइस' में जज की भूमिका भी निभायी .
8. शान को 'गोल्डन वॉइस ऑफ इंडिया', 'वॉइस ऑफ पैराडाइस', 'मैजिशियन ऑफ मेलडी' और 'वॉइस ऑफ यूथ' जैसे टाइटल्स से नवाजा गया है.
9. शान ने तरकीब, दमन : A Victim of Marital Violence, हंगामा, जमीन और हाल ही में 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की.
10. शान को 'सावरिया फिल्म के गीत 'जब से तेरे नैना ' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.