Advertisement

ऑस्कर से ग्रैमी तक, ये हैं दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड

हॉलीवुड और बॉलीवुड में अवॉर्ड्स का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड के सभी अवॉर्ड्स शोज से तो हम वाकिफ हैं. लेकिन कई मशहूर इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. 28 जनवरी को 60वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ. 4 मार्च को सबसे बड़े इंटरनेशनल अवॉर्ड ऑस्कर की घोषणा होने वाली है. इससे पहले हम आपको बताएंगे सिनेमा और कला जगत के तमाम बड़े इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के बारे में...

ऑस्कर अवॉर्ड ऑस्कर अवॉर्ड
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

हॉलीवुड और बॉलीवुड में अवॉर्ड्स का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड के सभी अवॉर्ड्स शोज से तो हम वाकिफ हैं. लेकिन कई मशहूर इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. 28 जनवरी को 60वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ. 4 मार्च को सबसे बड़े इंटरनेशनल अवॉर्ड ऑस्कर की घोषणा होने वाली है. इससे पहले हम आपको बताएंगे सिनेमा और कला जगत के तमाम बड़े इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के बारे में...

Advertisement
#1) ऑस्कर अवॉर्ड्स

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर निर्देशक और एक्टर का सपना होता है ऑस्कर अवॉर्ड जीतना. इसे दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है. यह अकादमी अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है. 4 मार्च 2018 को 90वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम घोषित होंगे. यह सम्मान फिल्म उद्योग से जुडे़ निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों को दिया जाता है.

ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत 16 मई 1929 से हुई थी. पहली बार यह अवॉर्ड शो हॉलीवुड रूज़वेल्ट होटल के ब्लॉसम रूम में हुआ था. ऑस्कर अवॉर्ड में ट्रॉफी की खास अहमियत होती है. इसकी ऊंचाई 13½ इंच और वजन 8½ पाउंड होता है. इस ट्रॉफी को मेट्रो-गोल्डविन-मेयर के चीफ आर्ट डायरेक्टर कैड्रिक गिबन्स ने डिजाइन किया था.

Grammy awards 2018: प्रियंका चोपड़ा नदारद, केंड्रिक लैमर ने जीते 5 अवॉर्ड

Advertisement

#2) ग्रैमी अवॉर्ड्स

ग्रैमी अवॉर्ड्स इंग्लिश म्यूजिक इंडस्ट्री में द रिकॉर्डिंग एकेडमी द्वारा दिए जाते हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में यह अवॉर्ड काफी मायने रखता है. पहला ग्रैमी अवॉर्ड 4 मई 1959 में दिया गया था. 28 जनवरी 2018 को इंग्लिश म्यूजिक इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स दिए गए. जैसा कि नाम से जाहिर होता है ग्रैमी अवॉर्ड ग्रामोफोन ट्रॉफी की तरह दिखता है. यह गोल्डन कलर का होता है.

#3) BAFTA अवॉर्ड्स

ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स यानि BAFTA अवॉर्ड्स फिल्म, टीवी और खेल में खास योगदान के लिए ब्रिटेन द्वारा दिया जाता है. यह सम्मान अमेरिका के ऑस्कर अवॉर्ड के समान है. बाफ्टा मास्ककी खासियत यह है कि वह ब्रॉन्ज का बना होता है.

70वां BAFTA अवॉर्ड्स 12 फरवरी 2017 को लंदन के रॉयल एलबर्ट हॉल में आयोजित किया जाएगा. यह ब्रिटिश अवॉर्ड एकेडमी अवॉर्ड के समान है. इसकी शुरुआत 29 मई 1949 को हुई थी. 2008 से यह पुरस्कार लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित किया गया था.

कैरी फिशर, लियोनार्ड कोहेन को मरणोपरांत मिला ग्रैमी अवॉर्ड

#4) गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की शुरूआत जनवरी 1944 में हुई थी. यह अवॉर्ड फिल्म और टीवी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. यह अमेरिका द्वारा पुरस्कृत किया जाता है. इसे हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा दिया जाता है. यह अवॉर्ड हर साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाते हैं. 7 जनवरी 2018 को 76 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था.

Advertisement

#5) Emmy अवॉर्ड्स

एमी अवॉर्ड्स अमेरिकन अवॉर्ड है. जिसे टीवी इंडस्ट्री में बेहतरीन कलाकारी के लिए दिया जाता है. यह अवॉर्ड ऑस्कर, टोनी और ग्रैमी के बराबर महत्व रखता है. एमी अवॉर्ड अमेरिकन टीवी इंडस्ट्री में अलग-अलग कैटिगरी में दिया जाता है. यह अवॉर्ड साल में दो बार आयोजित होता है. पहला प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स और दूसरा डेटाइम एमी अवॉर्ड्स.

रोमांटिक होलीडे पर हितेन, पत्नी के साथ ऐसे बिता रहे क्वॉलिटी टाइम

एमी अवॉर्ड्स की शुरूआत 25 जनवरी 1949 में हुई थी. इसे तीन अलग-अलग संस्थाओं द्वारा प्रेजेंट किया जाता है. जो कि एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स & साइंस (ATAS), नेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविडन आर्ट्स एंड साइंस (NATAS) और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन ऑर्ट्स एंड साइंस(IATAS) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement