Advertisement

Bigg Boss 12 Finale Race: इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में BB4 की विनर श्वेता तिवारी

एक्ट्रेस Shweta Tiwari ने अपने पसंदीदा Bigg Boss कंटेस्टेंट के लिए फैंस से सपोर्ट मांगा है. वे नागिन फेम एक्टर Karanvir Bohra को सीजन 12 का विनर बनते देखना चाहती हैं. घर में अभी 6 कंटेस्टेंट हैं. इनमें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा हैं.

श्वेता तिवारी (इंस्टाग्राम) श्वेता तिवारी (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बिग बॉस सीजन 4 जीता था. वे सीजन 12 को भी फॉलो कर रही हैं. इस हफ्ते बिग बॉस का फिनाले है. घर में अभी 6 कंटेस्टेंट हैं. इनमें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, श्रीसंत, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर और सुरभि राणा हैं. टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक शो का विजेता बनेगा. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सोशल मीडिया पर सपोर्ट दिखा रहे हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए फैंस से सपोर्ट मांगा है. वे नागिन फेम एक्टर करणवीर बोहरा को बिग बॉस सीजन 12 के विनर के रूप में देखना चाहती हैं. उन्होंने करणवीर के साथ इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है. श्वेता ने करणवीर के लिए फैंस से ढेर सारे वोट्स की अपील की है.

करणवीर की फोटो शेयर कर श्वेता ने कैप्शन में लिखा- ''केवी. वे हमेशा मुझे मॉमी कहते हैं. जिंदगी का सबसे अच्छा पार्ट ये है कि हर सुबह आपके पास खुद का सबसे हैप्पी वर्जन बनने का मौका होता है. केवी ने इसे बिग बॉस हाउस में साबित किया है. केवी माई बेबी... तुमने पहले दिन से मुझे गर्व महसूस कराया है खासतौर पर जबसे तुमने बिग बॉस हाउस में एंट्री की है. प्लीज हर कोई अपना प्यार और सपोर्ट इस शानदार इंसान को दें और केवी को बिग बॉस का विनर बनाएं.''

Advertisement

बता दें, करणवीर बोहरा और श्वेता तिवारी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने टीवी सीरियल में साथ काम किया है. दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर सभी अपने फेवरेट सदस्य को जिताने में लगे हैं. कई सारे #, ट्विटर, इंस्टा पेज बनाए जा रहे हैं. ट्विटर ट्रेंड के मुताबिक, दीपिका और श्रीसंत के बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement