Advertisement

बुढ़ापे में काजोल के किस शौक से परेशान हैं अजय? पहली बार बताया

करण जौहर के चैट शो कॉफी व‍िद करण 6 में काजोल और अजय देवगन बतौर गेस्ट आने वाले हैं. इस एप‍िसोड के दो वीड‍ियो हाल ही में स्टार वर्ल्ड के ट्व‍िटर हैंडल पर शेयर किए गए हैं.

अजय देवगन -काजोल अजय देवगन -काजोल
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

करण जौहर के चैट शो कॉफी व‍िद करण 6 में काजोल और अजय देवगन बतौर गेस्ट आने वाले हैं. इस एप‍िसोड के दो वीड‍ियो हाल ही में स्टार वर्ल्ड के ट्व‍िटर हैंडल पर शेयर हुए हैं. इसमें बॉलीवुड की धमाकेदार जोड़ी की मजेदार नोक-झोंक देखने को म‍िल रही है. अजय-काजोल एक-दूसरे के सीक्रेट भी खोलते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में अजय पत्नी काजोल का राज खोलते हुए बताते हैं कि उसे फोटोज क्ल‍िक करना पसंद है. इसमें कोई प्रॉब्लम भी नहीं है. लेकिन एक फोटो लेने के बाद उसे ठीक करने के लिए 3 घंटे का टाइम बर्बाद किया जाता है, क्योंकि उस तस्वीर को पोस्ट करना है. ये सुनकर करण जौहर भी हैरान रह जाते हैं. इसके बाद अजय ने बताया, "पहले काजोल ये सब कभी नहीं करती थी, लेकिन अब बुढ़ापे में उसे ये... इतना सुनते ही काजोल भड़क जाती हैं कि सॉरी बुढ़ापा मुझे नहीं आया है, ओके"

Advertisement

शो में करण जौहर ने कई मजेदार सवाल पूछे, इसमें से एक था कि बॉलीवुड में स्टार्स अक्सर क्या झूठ बोलते हैं? इस पर अजय ब‍िना सोचे बोल पड़ते हैं कि सबसे बड़ा झूठ जो आमतौर पर बोला जाता है कि मैं अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता हूं. अजय का ये जवाब सुनकर काजोल चौंक जाती हैं. फिर अजय सफाई देते हुए कहते हैं कि अरे... मैं तो दूसरों की बात कर रहा था.

चैट शो में काजोल और अजय की जोड़ी धमाकेदार होने वाली है. इस बात का अंदाजा प्रोमो से लग गया है. देखना ये होगा कि पूरे शो के टेलीकास्ट होने के बाद फैंस का क्या र‍िएक्शन होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement