Advertisement

लाइफ पार्टनर में क्या खूबियां चाहती हैं कृति सेनन? एक्ट्रेस ने बताया

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने बताया कि वे अपने लाइफ पार्टनर में क्या क्वॉलिटी चाहती हैं. आइडल पर्सन के बारे में पूछे जाने पर कृति ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कोई आइडल पार्टनर होता है.

कृति सेनन कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने सेशन #iFeelYouGirl: On liberty, equality & creativity. And expanding space to be a woman in Bollywood में बताया कि वे अपने लाइफ पार्टनर में क्या क्वॉलिटी चाहती हैं. आइडल पर्सन के बारे में पूछे जाने पर कृति ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कोई आइडल पार्टनर होता है.

एक्ट्रेस ने कहा- ''एक ऑर्गेनिक कनेक्ट होता है. जैसे आप किसी से मिले, दोनों का कनेक्शन बना. प्यार करने की कोई वजह नहीं होनी चाहिए. डीप लव होना चाहिए जिसकी कोई वजह ना हो. जब आपको पता ना हो कि आप सामने वाले से प्यार क्यों करते हैं?''

Advertisement

कृति ने कहा कि रिश्ते में ईमानदारी होनी चाहिए. उस शख्स में अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होना चाहिए. केयरिंग होनी चाहिए. एक दूसरे के लिए छोटी छोटी चीजें करना, किसी भी दिन फ्लॉवर दे देना, ये सभी रैंडम चीजें अच्छी लगती हैं.

सेलेब्स को काम में बिजी रहने की वजह से प्यार के लिए समय निकालने का मौका नहीं मिलता. इस पर रिएक्ट करते हुए कृति ने कहा- ''नहीं ऐसा नहीं है अगर प्यार के लिए वक्त नहीं निकालेंगे तो जिंदगी दुखभरी हो जाएगी. हमेशा प्यार के लिए समय निकालना चाहिए. प्यार खूबसूरत होता है. प्यार कॉम्पलेक्स नहीं होता, लोग होते हैं.''

''अगर आप सच में प्यार में होते हैं तो पार्टनर के लिए समय निकाल ही लेते हैं. अगर आप समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप प्यार में नहीं हैं और बहाने बना रहे हैं. मैं रिश्तों की बहुत वैल्यू करती हूं. फैमिली की और जिंदगी में शामिल किसी खास इंसान की भी. हालांकि अभी कोई स्पेशल मेरी जिंदगी में नहीं है.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement