Advertisement

कृति सेनन के करियर का टर्निंग प्वाइंट है 'बरेली की बर्फी', यूं बदल गई किस्मत

एक्टर कृति सेनन ने हीरोपंती फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वह टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले, राबता जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन बरेली की बर्फी फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली.

कृति सेनन (फोटो: इंस्टाग्राम) कृति सेनन (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

एक्टर कृति सेनन ने हीरोपंती फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वह टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले, राबता जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन बरेली की बर्फी फिल्म से उन्हें बड़ी पहचान मिली. इस फिल्म में कृति के बेहतरीन काम को देखकर निर्माताओं ने उन्हें अप्रोच करना शुरू कर दिया. कृति खुद भी मानती है कि बरेली की बर्फी उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्होंने बिट्टी का रोल किया था जिसे लोगों ने काफी सराहा. इसके बाद लोगों ने उन्हें देखने का अपना नजरिया बदला दिया और यही फिल्म थी जिसने उनके लिए अवसर के कई दरवाजे खोल दिए. कृति की हालिया रिलीज फिल्म लुका छिपी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसमें वह कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म की सफलता के बाद कृति को लगता है कि लोग अब उन्हें उस शख्स के रूप में देखते हैं जिस पर वह अपनी जिम्मेदारी डाल सकते है.

एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने बताया कि लुका छिपी के बाद उन्हें कई महिला क्रेंदित फिल्में मिल रही हैं. उन्होंने बताया, ''मुझे कई फीमेल सेंट्रिक फिल्में मिलनी शुरू हो गई हैं. मुझे अभी तक 10 ऐसी फिल्में अप्रोच की गई हैं जिसकी कहानी एक महिला किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसी चीजें आपको और ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाती है कि अब आप अलग तरह की दुनिया में एंट्री कर रहे हैं और आप रिस्क ले सकते हैं.'' 

Advertisement

गौरतलब है कि कृति सेनन की अर्जुन पटियाला 26 जुलाई को रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा के साथ काम किया था. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी. इसके अलावा वह अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आएंगी. वह आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही पानीपत फिल्म का भी हिस्सा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement