Advertisement

'सिगरेट पीने वाली और टैटू बनवाने वाली लड़कियां Characterless नहीं होतीं'

लड़कियों के सिगरेट पीने और बॉडी आर्ट करवाने पर उन्हें बदचलन ना समझा जाए, बोलीं एक्ट्रेस कृति सैनन.

कृति सैनन कृति सैनन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

'हम एक ऐसे समाज का हिस्सा हैं जहां लोग इस बात दुहाई देते नजर आते हैं कि एक लड़की को कैसे कपड़े पहनने चाहिए और उसे कैसे पेश आना चाहिए? बहुत दुखद है कि हमारे देश में स्मोकिंग करने और टैटू बनाने वाली लड़कियों को बदचलन समझा जाता है,' यह कहना बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस कृति सैनन का.

इस एक्ट्रेस ने किया कृति सैनन की बॉडी पर कमेंट, हो गईं ट्रोल

Advertisement

इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म बरेली की बरफी के प्रमोशन में जुटी कृति ने एक इवेंट में देश में महिलाओं को लेकर समाज के नजरिए पर अपनी राय शेयर की. फिल्म 'बरेली की बरफी' के ट्रेलर में कृति सैनन एक सीन में फ्रेंड्स के साथ सिग्रेट और शराब पीती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में बिंदास गर्ल के अंदाज में नजर आ रहीं कृति सैनन ने लड़कियों को लेकर समाज की सोच के बारे में कहा- 'सिगरेट पीना सेहत के लिए हानि‍कारक है और नहीं पीनी चाहिए. मैं सिगरेट नहीं पीती, लेकिन जिस बात को हमें समझने की जरूरत है वो ये है कि जो लड़किया स्मोक करती हैं या बॉडी आर्ट करवाती हैं वे बदचलन नहीं होतीं.

बरेली की बर्फी Trailer: कंगना को कॉपी करती नजर आईं कृति

 

Advertisement

कृति ने आगे कहा, हमारी सोसायटी ने 'अच्छी लड़कियां' कैसी होनी चाहिए उसे लेकर बेहद छोटा दायरा बनाया है. इस दायरे को बड़ा करने और इसे बदलने की जरूरत है. अगर कोई लड़का मुंहफट है या सिगरेट पीता है तो उस पर कोई उंगली नहीं उठाई जाती और ना ही उसे कैरेक्टरलेस समझा जाता है लेकिन लड़कियों के मामले में बहुत जल्दी लोग अपना जजमेंट देना शुरू कर देते हैं. इस तरह की चीजें छोटे शहरों में ज्यादा देखने को मिलती हैं. यहां तक कि एक अरेंज मैरिज में भी ऐसा ही है तमाम तरह के सवाल लड़की से ही पूछे जाते हैं. मैं इस तर‍ह की सोच को बदलना चाहती हूं.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement