Advertisement

चीते के साथ फोटो क्लिक कराने पर कृति सेनन हुईं ट्रोल, लोग बोले -ड्रग दिया है

कृति सेनन अपनी टीम के साथ जाम्बिया में हॉलिडे मना रही हैं. कृति ने हाल ही में जाम्बिया नेशनल पार्क से एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. अपने इस फोटो की वजह से कृति ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

कृति सेनन कृति सेनन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आम बात है. आए दिन सोशल मीडिया यूजर किसी ना किसी सेलेब्रिटीज से नाराज होकर उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस कृति सेनन अपने एक फोटो की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

दरअसल, कृति सेनन अपनी टीम के साथ जाम्बिया में हॉलिडे मना रही हैं. कृति ने हाल ही में जाम्बिया नेशनल पार्क से एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में कृति एक चीते के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. कृति ने अपनी इस फोटो को कैप्शन दिया, 'He wanted a selfie!! Couldn’t say no..#Zambia'

Advertisement

कृति के इस फोटो को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने लाइक किया है. लेकिन फैन्स को कृति का चीते के साथ फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं आया और यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि फोटो के लिए चीते को ड्रग दिया गया है.

एक यूजर ने लिखा, 'ये गलत है. ये ना आपका पालतू जानवर है और आपका एंटरटेनर. इस तरह की चीजें करना बंद करें. खूबसूरत वाइल्डलाइफ की इज्जत करें.'

एक यूजर ने कृति को ट्रोल करते हुए कहा, 'क्या तुम्हें अंदाजा है, इन जानवरों को ड्रग दिया गया है.'

एक यूजर ने लिखा, 'ये देखकर दुख होता है कि जनवरों को लोग अपना पालतू जानवर समझकर उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं.'

एक यूजर ने लिखा, 'ये बिल्कुल ठीक नहीं है. आप जानवरों के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए एक्साइटेड होंगी. लेकिन ये बहुत गलत है. एक सेलेब्रिटी होने के तौर पर आपको इन चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. ये देखकर लोग जानवरों को पालतू बनाकर पैसे कमाएंगे.'

Advertisement

इस पूरे मामले पर कृति ने सफाई देते हुए कहा, 'चीते को किसी भी तरह को कोई ड्रग नहीं दिया गया है. वो यहीं बड़े हुए हैं. ये नेशनल पार्क है, उनका नेचुरल एनवायरनमेंट, जहां वो रहते हैं. वो इस नेशनल पार्क में अपने नेचुरल एनवायरनमेंट में बिलकुल सुरक्षित हैं.'

कृति की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म अर्जुन पटियाला में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में कृति के साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है. यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement