Advertisement

PERIODS पर ट्विंकल का ट्वीट, KRK ने कहा- पागल हो गईं 'भाभी जी'

ट्विटर स्टार केआरके अक्सर बॉलीवुड सिलेब्स पर कमेंट्स करते नजर आते हैं. अब उन्होंने ट्विंकल खन्ना को पागल कह दिया है.

केआरके और ट्विंकल खन्ना केआरके और ट्विंकल खन्ना
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

केआरके सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर लोगों पर भद्दे कमेंट्स करते हैं. अब उन्होंने एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को पागल कह दिया है.

दरअसल ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मेन्सटूरेशन यानी पीरियड्स पर बात करने में शर्म नहीं आनी चाहिए. इस पर केआरके ने ट्वीट कर लिखा, 'ट्विंकल खन्ना लोगों को मेन्सटूरेशन पर बात करने की सलाह दे रही हैं. ये भाभी जी पूरी पागल हो चुकी हैं. कोई इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराओ.'

Advertisement
ट्विंकल खन्ना फिल्म 'पैडमैन' को प्रोड्यूस कर रही हैं, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में है. फिल्म मेन्सटूरेशन हाइजिन पर ही बनी है, इसीलिए वो सोशल मीडिया पर इसे प्रमोट कर रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब केआरके ने ट्विटर पर किसी महिला का अपमान किया है. उन्होंने ट्विटर पर लीजा हेडन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्या मुझे यह तस्वीर नीचे बैठकर देखना चाहिए. सनी लियोनी को बर्थडे विश करते हुए उन्होंने ट्वीट किया था, हैप्पी बर्थडे सनी लियोनी. आप जैसे लोगों को खुश रखती हैं, उसी तरह आप भी हमेशा खुश रहिए. कभी किसी को ना मत कहिएगा क्योंकि भगवान ने आपको यहां लोगों के लिए ही भेजा है. ट्विटर ने कुछ समय के लिए केआरके का अकाउंट भी सस्पेंड किया था लेकिन केआरके को इससे फर्क नहीं पड़ता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement