Advertisement

ट्विटर पर KRK से भिड़ीं कंगना की बहन, कहा- तुम्हारी शक्ल मरे कौए जैसी

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल रविवार को कमाल आर खान से ट्विटर पर भिड़ गईं. कई ट्वीट्स कर उन्होंने केआरके को आड़े हाथों लिया.

रंगोली चंदेल, केआरके रंगोली चंदेल, केआरके
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल रविवार को कमाल आर खान से ट्विटर पर भिड़ गईं. कई ट्वीट्स कर उन्होंने केआरके को आड़े हाथों लिया.

यह सब शुरू हुआ आदित्य पंचोली की पत्नी तरीना वहाब के इंटरव्यू से जिसमें उन्होंने कहा कि कंगना को उन्होंने कभी अपनी बेटी की तरह नहीं माना. जरीना ने यह भी बताया कि कंगना और आदित्य का रिलेशल साढ़े चार साल तक चला था.

Advertisement

कंगना रनौत पर जरीना वहाब का हमला- कंगना को कभी बेटी नहीं माना

इस पर रंगोली ने ट्वीट कर कहा कि अगर कंगना 2005 में आदित्य से मिली थीं और 2007 में उन्होंने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आदित्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था, तो यह साढ़े चार साल कैसे हो गया.

इस पर केआरके ने ट्विटर पर रंगोली को टैग करते हुए कहा-  कंगना 2005 में आदित्य से मिली और उसकी फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी? आपकी बहन 2003 में आदित्य से मिली थी और इसके लिए मेरे पास 5 सबूत हैं.

रंगोली केआरके के ट्वीट पर भड़क गईं और उन्होंने केआरके को ट्वीट कर कहा- ला तेरा प्रूफ. मैं चैलेंज करती हूं. सबूत दिखाओ कि कब कंगना 2003 में आदित्य से मिली थी, नहीं तो सबके सामने नाक रगड़ बिकाऊ कुत्ते.

Advertisement

एक और ट्वीट में रंगोली ने कहा- बस हड्डी मिली है और ये कुत्ता भौंक रहा है...ला सूबत.

इसके बाद केआरके ने ट्वीट किया- रिपोर्ट मिली है कि सिमरन वाहियात, बकवास और घटिया फिल्म है. इसे जेल में कैदियों को टॉर्चर करने के लिए यूज किया जाएगा.

इस पर रंगोली ने ट्वीट किया- यहां-वहां मत भटक तुझे कहा ना प्रूफ ला... ला अब...लाता क्यों नहीं. आई विटनेस का बच्चा. तू बड़ा आया रिव्यू करने वाला.

और तू बेकार बुड्ढ़ा, बेरोजगार कहीं का, दूसरों को गलत बातें बोल कर अपना घर चलाता है, तेरी क्या औकात है?

अपनी विग देख कितनी आउटडेटेड है और शक्ल जैसे मरा हुआ कौआ.

देखें, दोनों के कुछ और ट्वीट्स...

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement