Advertisement

स्वरा ने ट्विटर पर ली KRK की क्लास, कहा-तुम्हारी गाली, तारीफ जैसी है

केआरके अपने विवादित ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. वो किसी भी सिलेब के लिए कुछ भी बोल देते हैं. इस बार उन्होंने स्वरा भास्कर पर टिप्पणी की है.

स्वरा भास्कर और केआरके स्वरा भास्कर और केआरके
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

कैसे भी करके लाइमलाइट में आना कोई कमाल खान से सीखे. हमेशा अपने ट्वीट से सुर्खियां बटोरने वाले कमाल खान उर्फ केआके ने फिर से ट्वीट कर अपनी ओर सभी का ध्यान आर्कषित कर लिया है. लेकिन इस बार केआरके ऐसी एक्ट्रेस से भिड़ गए जिसका जवाब देने में कोई तोड़ नहीं.

केआरके ने अजय देवगन को कहा पहले दो कौड़ी के इंसान थे अजय देवगन

Advertisement

दरअसल स्वरा भास्कर, करण जौहर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' में काम कर रही हैं, जिसका पोस्टर करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया साथ ही उन्होंने लिखा 'वेल डन स्वरा भास्कर लगातार धूम मचाने के लिए. फिल्म की तारीख 24 मार्च है दोस्तों.'

अमिताभ, दिलीप कुमार के बाद अब इस अभिनेत्री की मौत की अफवाह

वहीं कमाल खान ने करण के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा कि ये फिल्म असफल भले ही न हो लेकिन ये फिल्म साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित होगी क्योंकि कमाल खान कह रहा है.

ऑडियो क्लिप कॉन्ट्रोवर्सी पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कमाल आर खान को दिया जवाब

इसी के बाद स्वरा भास्कर ने कमाल खान को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया और कहा कि 'कुछ लोगों की गाली कॉम्प्लीमेंट की तरह होती है.' शुक्रिया केआरके हमे करैक्टर सर्टिफिकेट देने के लिए.

Advertisement

वहीं केआरके ने स्वरा को ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं किसी को गाली नहीं दे रहा हूं. बल्कि मैं एक नम्बर वन क्रिटिक के तौर पर अपनी राय रख रहा हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement