Advertisement

क्या कृष्णा अभिषेक ने फिर साधा मामा गोविंदा पर निशाना? कही ये बात

Kapil Sharma Show गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक का मनमुटाव पिछले साल खुलकर सामने आया गया था. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की थी.

कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा (फाइल फोटो) कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक का मनमुटाव पिछले साल खुलकर सामने आया गया था. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की थी. अब कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा के शो में सपना नाम के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी दौरान बातों ही बातों में उन्होंने मामा का जिक्र कर दिया, जिसका कोई प्रसंग वहां नहीं था. इससे ये कयास लगना तय है कि क्या कृष्णा अभिषेक ने अपने डायलॉग के जरिए फिर मामा गोविंदा पर निशाना साधा है.

Advertisement

दरअसल, कृष्णा सपना के किरदार में हालिया एपिसोड की गेस्ट नीति मोहन से कहते हैं कि वे अपना मसाज पार्लर चलाते है. इसमें कई तरह के मसाज होते हैं. एक चाचा मसाज होता है, लेकिन इसमें चाचा नहीं मामा मसाज करते हैं. जब कपिल पूछते हैं ऐसा क्यों? तो कृष्णा कहते हैं मामा भांजे के लिए इतना कुछ करते हैं, भांजे को भी उनके लिए कुछ करना चाहिए न.

ये पूरा प्रसंग जबरन ही शो में जोड़ा गया नजर आया. पहले भी गोविंदा से कृष्णा का मनमुटाव सामने आया है. पिछले साल जुलाई में कश्मीरा ने सोशल एक पोस्ट में लिखा था, 'लोग पैसों के लिए नाच रहे हैं.' दरअसल, बताया जाता है कि एक बार गोविंदा पैसे लेकर कृष्णा के कॉमेडी शो में आए थे. माना गया कि इसी बात पर कश्मीरा ने गोविंदा को टारगेट किया था.

Advertisement

गोविंदा और कृष्णा का विवाद लंबे समय से चल रहा है. कृष्णा ने अपने जुड़वां बच्चों का जन्मदिन मनाया था, लेकिन इस पार्टी में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता नहीं पहुंचे थे. सुनीता ने एक बातचीत में कहा था, "हमने उनसे दूरी बना ली है और ये कभी नहीं बदलने वाला." कृष्णा के बेटों की बर्थ डे पार्टी से नदारद रहने के सवाल पर सुनीता ने कहा था, "हम उस डेट (3 जून) में लंदन में थे. लेकिन पार्टी में शामिल न होने का ये एक मात्र कारण नहीं है, दरअसल हमें बुलाया ही नहीं गया था."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement