Advertisement

क्या गोविंदा से माफी मांगेंगे भांजे कृष्णा? अपनी पत्नी को बताया गलत

गोविंदा और उनके कॉमेडियन भांजे कृष्णा अभ‍िषेक का विवाद सुलझता नजर आ रहा है. कृष्णा एक बार फिर माफी मांग सकते हैं. दरअसल, कृष्णा ने एक कमेंट के लिए अपनी पत्नी कश्मीरा को गलत बताया है.

कृष्णा अभ‍िषेक, गोविंदा कृष्णा अभ‍िषेक, गोविंदा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

गोविंदा और उनके कॉमेडियन भांजे कृष्णा अभ‍िषेक का विवाद सुलझता नजर आ रहा है. कृष्णा एक बार फिर माफी मांग सकते हैं. दरअसल, कृष्णा ने एक कमेंट के लिए अपनी पत्नी कश्मीरा शाह को गलत बताया है.

स्पॉटब्वॉय को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा, 'उस दिन कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर जो भी लिखा, वह हो सकता है मामी को बुरा लगा हो. हालांकि, उसने मामी के लिये नहीं, बल्कि मेरी बहन के लिए लिखा था. कश्मीरा से 2 गलती हुईं, एक तो जिस समय उसने पोस्ट किया, वह समय गलत था. दूसरा यह कि उसे किसी के भी बारे में वैसा नहीं लिखना चाहिये था.' कृष्णा ने आगे कहा, मेरी पत्नी कश्मीरा से गलती हुई है और उसे मामी से माफी मांगनी चाहिए."

Advertisement

एक वक्त पर गोविंदा ने की थीं 40 फिल्में साइन

बता दें कि कश्मीरा ने सोशल एक पोस्ट में लिखा था, 'लोग पैसों के लिए नाच रहे हैं.' दरअसल, बताया जाता है कि गोविंदा पैसे लेकर कृष्णा के कॉमेडी शो में आए थे. शायद इसी बात को लेकर कश्मीरा ने गोविंदा को टारगेट किया.

गोविंदा और कृष्णा का विवाद लंबे समय से चल रहा है. हाल ही में कृष्णा ने अपने जुड़वां बच्चों का जन्मदिन मनाया, लेकिन इस पार्टी से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता गायब थे. सुनीता ने एक बातचीत में कहा, हमने उनसे दूरी बना ली है और ये कभी नहीं बदलने वाला. कृष्णा के बेटों की बर्थ डे पार्टी से नदारद रहने के सवाल पर सुनीता ने कहा, "हम उस डेट (3 जून) में लंदन में थे. लेकिन पार्टी में शामिल न होने का ये एक मात्र कारण नहीं है, दरअसल हमें बुलाया ही नहीं गया था."

Advertisement

भांजे कृष्णा से गोविंदा की बातचीत बंद, पत्नी बोलीं-अब सब कुछ खत्म

कृष्णा उस समय अपने मामा गोविंदा से नाराज हो गए थे, जब वे उनके शो की जगह कपिल शर्मा के शो में चले गए थे. गोविंदा भी कृष्णा से नाराज थे, क्योंकि उन्होंने अपने शो में कहा था 'मैंने गोविंदा को मामा रखा है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement