Advertisement

कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो का इस तरह उड़ाया मजाक, लगाए ठहाके

कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक कॉमेडी की दुनिया में एक-दूसरे के राइवल माने जाते हैं. कपिल शर्मा के नए शो का रिस्पॉन्स आशा के अनुरूप नहीं रहा है. इससे जुड़ा जब एक सवाल कृष्णा से पूछा गया तो उन्होंने कपि‍ल के शो का जमकर मजाक उड़ाया.

मीड‍िया से बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक मीड‍िया से बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक कॉमेडी की दुनिया में एक-दूसरे के राइवल माने जाते हैं. कपिल शर्मा के नए शो का रिस्पॉन्स आशा के अनुरूप नहीं रहा है. इससे जुड़ा जब एक सवाल कृष्णा से पूछा गया तो उन्होंने कपि‍ल के शो का जमकर मजाक उड़ाया.

कृष्णा से एक इवेंट के दौरान पूछा गया था कि क्या उनका नया शो कपिल के शो को रिप्लेस करेगा? जवाब में कृष्णा ने कहा, 'लास्ट में मैं ड्रामा कंपनी कर रहा था, जो जनवरी में खत्म हुआ है. मेरी और भारती की प्लानिंग दो महीने से चल रही है. मुझे नहीं पता था ये सब पंगा हो जाएगा. स्लॉट खाली हो जाएगा. मुझे लगा था कि नया शो चलेगा. (ढहाके लगाते हुए) चक्कर क्या है कि जब भी हम कोई नया शो लाते हैं तो कोई न कोई स्लॉट खाली कर देता है.'

Advertisement

कप‍िल शर्मा ने हाथ पर लिख रखा है EX गर्लफ्रेंड का नाम, 'दादी' ने किया खुलासा

कृष्णा ने कहा, हम लाइफ ओके पर छोटा शो करते थे 'कॉमेडी क्लासेस', इसके बाद हमें था कि हम बड़ा शो करें. कमाल की बात है कि हम हर शो में शुरू से मीका पाजी के साथ जुड़े हुए हैं. कॉमेडी बचाव में आने को कोई तैयार नहीं था, फिर मीका पाजी आए, सलमान भाई आए फिर शो चला. जब भी हम कोई चैनल पर जाते हैं तो खुद कोई स्लॉट खाली कर देता है. इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. अभी भारती और मैं शो कर रहे हैं. '

VIDEO: 'सात समंदर..' पर भाबीजी संग सुनील ग्रोवर का कॉमेडी डांस वायरल

 कृष्ण ने कहा, बेशक मैं और कपिल साथ आ सकते हैं,इसलिए मैंने उसे पांच साल बाद फोन किया. हम अभी अलग अलग शो चला रहे हैं. मैं चाहता हूं कि मैं, भारती और कपिल साथ साथ आएं.  

Advertisement

 कपिल विवाद पर सिंगर मीका ने कहा, पत्रकार को कपिल के साथ हुई बातचीत लीक नहीं करनी चाहिए थी. मैंने पत्रकार और कपिल की पूरी बात सुनी है. मैं मानता हूं कि कपिल ने गलत किया. मेरी कपिल से बात हुई है. पत्रकार और कपिल दोनों गलत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement