Advertisement

क्या कपिल शर्मा शो में मिल रही है कम फीस? कृष्णा अभिषेक ने बताया ये सब

कृष्णा अभिषेक ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें ये कहा गया था कि द कपिल शर्मा शो के लिए कॉमेडियन कपिल और बाकी कलाकारों की फीस कम कर दी गई है.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में खबर थी कि द कपिल शर्मा शो के नए सीजन के लिए उन्होंने अपनी फीस कम कर दी है. इस तरह की बातों को महज अफवाह करार देते हुए कृष्णा अभिषेक ने इस खबरों का खंडन किया है. कुछ ही दिनों पहले रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि कपिल, जो पहले शो के एक एपिसोड के लिए 60-70 लाख रुपये फीस लिया करते थे, वो अब एक एपिसोड के लिए सिर्फ 17 से 20 लाख रुपये के आसपास ले रहे हैं. इसके अलावा यह भी सुनने में आया था कि कपिल के अलावा कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह की भी फीस में कटौती कर दी गई है.

Advertisement

अब कॉमेडियन कृष्णा ने कहा है कि फीस में कटौती की ये सभी खबरें झूठी हैं. उन्होंने कहा, "सभी कलाकारों को तय फीस दी जा रही है. हम सभी साथ में काम करके खुश हैं." इसके अलावा कृष्णा ने कहा कि पैसा हमेशा सेकेंडरी चीज है, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि कपिल शर्मा शो देश का सबसे बड़ा शो है. बता दें कि रिपोर्ट्स में जहां फीस की कटौती की बात कही गई थी. वहीं ऐसी जानकारी भी सामने आई थी कि क्योंकि सलमान खान शो का प्रोडक्शन कर रहे हैं इसलिए कलाकारों की फीस कम नहीं होगी.

पूरी फीस देने के सपोर्ट में सलमान-

सलमान खान को बॉलीवुड को गॉडफादर कहा जाता है. उन्होंने तमाम एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को हिंदी सिनेमा में लॉन्च किया है. वह हमेशा एक्टर्स को पूरी फीस देने के सपोर्ट में रहते हैं. कई बार जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं तो सलमान ने डिस्ट्रिब्यूटर्स तक का पैसा वापस करके सिनेमा जगत में उदाहरण पेश किया है.

Advertisement

TRP करेगी हिट-फ्लॉप का फैसला-

एक न्यूज पोर्टल ने सूत्रों के आधार पर लिखा- यह तो वक्त ही बताएगा कि यह शो कामयाब होता है या नहीं. लेकिन अभी तक हमें पर्याप्त और ज्यादा स्पॉन्सरशिप मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी शो को मिल रहा रिस्पॉन्स काफी अच्छा है. प्रोड्यूसर्स किसी भी जगह पर फीस में कटौती नहीं कर रहे हैं. जीत या हार का फैसला तब होगा जब पहली टीआरपी की लिस्ट सामने आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement