Advertisement

'नहीं सर, ये तरीका गलत है', कबीर सिंह डायरेक्टर के बयान पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

कबीर सिंह के डायरेक्टर ने कहा था कि 'अगर आप थप्पड़ नहीं मार सकते, अपनी प्रेमिका को वहां टच नहीं कर सकते जहां आप चाहते हैं, तो मुझे कोई इमोशन नहीं दिखता है'. इस बयान पर सेक्रेड गेम्स स्टार का बयान आया है.

कुब्रा सैत. सोर्स इंस्टाग्राम कुब्रा सैत. सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह कई कारणों से सुर्खियों में है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो कर ही रही है साथ ही कबीर सिंह के किरदार की पर्सनैलिटी के चलते कई विवादों का सामना भी कर रही है. हाल ही में इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने इस बारे में बात की थी. उन्होंने कबीर सिंह के एक सीन पर बात करते हुए कहा था कि 'इस सीन में लड़की कबीर को बिना किसी वजह के थप्पड़ मारती है, कम से कम कबीर के पास उसे थप्पड़ मारने की एक वजह थी. यदि जहां आपकी मर्जी है वहां अपनी प्रेमिका को थप्पड़ नहीं मार सकते, छू नहीं सकते, किस नहीं कर सकते, मुझे नहीं लगता कि आपमें कोई भी भावनाएं हैं.

Advertisement

संदीप के इस बयान पर अब सेक्रेड गेम्स स्टार कुब्रा सेैत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर संदीप के इस बयान का विरोध करते हुए एक स्लो मोशन वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा -

'अगर आप थप्पड़ नहीं मार सकते, अपनी प्रेमिका को वहां टच नहीं कर सकते जहां आप चाहते हैं, तो मुझे कोई इमोशन नहीं दिखता है.'

मैं व्यंग्य कर रही हूं. नहीं सर, आपका तरीका गलत है. कोई इस तरह से प्यार को निर्धारित नहीं कर सकता है. ये एक बेहद विषैला रिलेशनशिप होगा. ऐसा रिलेशनशिप नहीं होना चाहिए.

गोल्डी बहल का शुक्रिया कि उन्होंने इस रात को इस अंदाज़ में खत्म किया. हाहा.

गौरतलब है कि संदीप ने इस फिल्म के किरदार को मिल रही नेगेटिव प्रतिक्रियाओं पर कहा था कि "शायद उन्होंने प्यार को कभी सही ढंग से महसूस ही नहीं किया. वो सिर्फ फेमिनिस्ट साइड पर हैं, वो किसी और बारे में बोलते ही नहीं. उन्हें मुझसे नफरत है.

Advertisement

हालांकि बॉक्स ऑफिस पर विवादों और फिल्म की अच्छी स्क्रिप्ट ने अपना दबदबा कायम रखा है और कबीर सिंह ने महज 13 दिनों में 200 करोड़ की कमाई कर डाली थी. इसी के साथ फिल्म ने सलमान खान की भारत का 14 दिनों में 200 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement