Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म के सेट से चोरी हुआ कुणाल कपूर का सामान

अक्षय कुमार की जिस फिल्म की इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उसके सेट से कोई कुणाल कपूर का सामान उड़ाकर ले गया...

कुणाल कपूर कुणाल कपूर
मेधा चावला
  • लंदन,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

फिल्म शूटिंग के दौरान छोटा-मोटा सामान गुम होना तो समझ में आता है. लेकिन किसी स्टार का सामान चोरी हो जाना शॉकिंग होता है. ऐसा ही कुछ हूआ कुणाल कपूर के साथ अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के सेट पर.

पहले तो आप ये जान लें कि कुणाल कपूर भी गोल्ड में एक अहम रोल कर रहे हैं और इसी की शूटिंग के दौरान उनका वॉलेट चोरी हो गया.

Advertisement

अक्षय कुमार ने पकड़ा उल्टा तिरंगा, तो ट्विटर पर हो गए ट्रोल

मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार, दिन का शूटिंग शेड्यूल खत्म होने के बाद कुणाल को पता लगा कि उनका वॉलेट चोरी हो गया है. इसमें कुछ कैश और क्रेडिट कार्ड भी थे. जब यूनिट के लोगों को इस बात का पता लगा तो सभी ने उनकी मदद की. वहीं कुछ ही दिन में उनकी वाइफ नैना बच्चन भी ब्रैडफोर्ड में हो रही शूटिंग पर पहुंच गईं. वैसे इस खबर पर कुणाल कपूर या उनके स्पोक्सपर्सन की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.

अक्षय की GOLD में होगी ये एक्ट्रेस, बोल्ड फिल्म से आई चर्चा में

वहीं कुणाल कपूर अब गोल्ड का एक शेड्यूल निपटाकर वापस इंडिया लौट आए हैं. वैसे निराश होने की बात नहीं है कुणाल क्योंकि काम के सिलसिले में बाहर निकलने पर ये सब तो होता ही रहता है!

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement