Advertisement

बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की खबरों को काइली जेनर ने बताया गलत, 'सबकुछ ठीक है'

काइली जेनर ने इस खबरों का जवाब देकर एक बार फिर सबको चौंका दिया है. काइली ने ट्वीट किया, ट्रैविस और मेरे बीच सबकुछ बहुत अच्छा है और हमारा पूरा ध्यान स्टोर्मी पर है. हमारी दोस्ती और हमारी बेटी ही हमारी प्राथमिकता है.

ट्रैविस स्कॉट और काइली जेनर ट्रैविस स्कॉट और काइली जेनर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट के बीच हुए ब्रेकअप की खबरों ने सबको चौंका दिया था. दोनों पिछले दो साल से एक साथ हैं. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम स्टोर्मी वेबस्टर है. TMZ ने बताया था कि काइली और ट्रैविस अलग हो चुके हैं और अब सिंगल हैं. दोनों ने पिछली बार ट्रैविस की डॉक्यूमेटरी मूवी के प्रीमियर पर देखा गया था.

Advertisement

काइली जेनर ने इस खबरों का जवाब देकर एक बार फिर सबको चौंका दिया है. काइली ने ट्वीट किया, ट्रैविस और मेरे बीच सबकुछ बहुत अच्छा है और हमारा पूरा ध्यान स्टोर्मी पर है. हमारी दोस्ती और हमारी बेटी ही हमारी प्राथमिकता है. काइली के ट्वीट ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है. अभी तक कुछ भी साफ नहीं कि कपल के बीच आखिर हुआ क्या है? लेकिन इससे ये तो साफ हो गया है कि फिलहाल दोनों के बीच सब ठीक है.

काइली जेनर इस बीच जस्टिन और हेली की शादी में स्टोर्मी के साथ पहुंची थीं. काइली इंस्टाग्राम पर सबसे एक्टिव सेलिब्रिटी हैं, उन्होंने 10 सितंबर को ट्रैविस के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. ट्रैविस रैपर हैं, काइली और वह दोनों एक दूसरे के साथ 2017 से हैं. काइली ने फरवरी 2018 में स्टोर्मी को जन्म दिया था.

Advertisement

कर्दाश‍ियां परिवार की सदस्य और रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को अमेरिका की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में पहला स्थान हासिल हुआ था. काइली जेनर की कुल दौलत 90 करोड़ डॉलर (तकरीबन 6 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा है.

काइली और ट्रैविस हो गए थे अलग?

TMZ के मुताबिक, दो साल बाद काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट अलग हो गए हैं. अब काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट सिंगल हैं. दोनों को पिछली बार 27 अगस्त को पब्लिक आउटिंग में देखा गया था. ट्रैविस की डॉक्युमेंट्री फिल्म के प्रीमियर पर पिछली दोनों रेड कारपेट पर साथ आए थे. इस दौरान दोनों की बेटी स्टोर्मी वेबस्टर भी उनके साथ थी. जानकारी के मुताबिक, इसके बाद से दोनों के बीच चीजें खराब होना शुरू हो गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement