Advertisement

लेडी गागा ने ट्वीट किया संस्कृत का ऐसा श्लोक, कन्फ्यूज हो गए लोग

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने रविवार को अपने एक ट्वीट से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. लेडी गागा ने ट्विटर पर एक संस्कृत मंत्र को लिखकर पोस्ट किया, जिसे पढ़कर जहां भारतीय यूजर खुश हुए तो बाकी दुनिया कंफ्यूज हो गई है.

लेडी गागा लेडी गागा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने रविवार को अपने एक ट्वीट से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. लेडी गागा ने ट्विटर पर एक संस्कृत मंत्र लिखकर पोस्ट किया, जिसे पढ़कर जहां भारतीय यूजर खुश हुए तो बाकी दुनिया कंफ्यूज हो गई है. लेडी गागा ने अपने ट्वीट में लिखा 'लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु'. जब से ये ट्वीट किया गया है तभी से लोग इसका मतलब और इसके पीछे छुपे मैसेज को ढूंढने में लगे हुए हैं.

Advertisement

अगर आपको इस मंत्र का मतलब नहीं पता तो बता दें कि लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु, संस्कृत के लोकप्रिय मंत्र के कुछ शब्द हैं, जो दुनिया में प्यार और खुशी की भावना फैलाने के लिए बने हैं. इसका मतलब है कि दुनिया में सभी जगह, सभी लोग खुश और स्वतंत्र रहें, और मेरे जीवन के विचार, शब्द और कार्य किसी तरह से उस खुशी और उस स्वतंत्रता में योगदान दे सकें.

ये है पूरा मंत्र

स्वस्तिप्रजाभ्यः परिपालयंतां न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः ।

गोब्राह्मणेभ्यः शुभमस्तु नित्यं लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु ॥

ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः

लेडी गागा के ट्वीट पर ऐसा है लोगों का रिएक्शन

लेडी गागा के ट्वीट करने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं तो वहीं 11 हजार से ज्यादा इसे रीट्वीट कर चुके हैं. जहां काफी लोग इस ट्वीट को देखकर कंफ्यूज हुए वहीं कई ने उनका स्वागत किया और अपनी खुशी भी जाहिर की. तमाम तरह के लोग लेडी गागा के इस ट्वीट कर जवाब दे रहे हैं.

Advertisement

अगर आपको ये पूरा मंत्र सुनना है तो आप यहां सुन सकते हैं. ये डेविड लूरे के द ग्लोबल भक्ति प्रोजेक्ट एल्बम का हिस्सा है.

वायरल वीडियो: सलमान खान को मर्दाना कमजोरी की 'दवा' बेचने पहुंचे राजकुमार राव

पिता की हत्या कराना चाहता है 'शैतान का साला', वायरल है नया 'बाला प्रोमो'

लेडी गागा की बात करें तो वे बेहद फेमस हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस हैं. हाल ही में लेडी गागा के लास वेगस के अपने कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरने की खबर चारों ओर छाई हुई थी. लेडी गागा अपने एक फैन के साथ स्टेज पर नाच रही थीं कि तभी फैन फिसलकर गिरा और लेडी को साथ ले गया. सौभग्यवश दोनों में से किसी को भी चोट नहीं लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement