Advertisement

भगवान दादा के एक थप्पड़ से खराब हो गई थी रामायण की मंथरा की आंख, मगर संवर गया करियर

जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली ललिता पवार के बारे में कुछ खास बातें. ललिता के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.

ललिता पवार ललिता पवार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

हिंदी सिनेमा में जब भी किसी महिला के निगेटिव रोल्स का जिक्र आता है तो एक ही चेहरा जेहन में आता है. वो है ललिता पवार का. ललिता पवार इंडस्ट्री में हमेशा से पॉपुलर रही हैं और उन्होंने कई दशकों तक फिल्मों में काम किया है. करियर के शुरुआती दौर में ही ललिता के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसा हुआ और उनकी आंख खराब हो गई. मगर करियर में इसका उन्हें खूब फायदा मिला. जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली ललिता पवार के बारे में कुछ खास बातें.

Advertisement

ललिता पवार का जन्म 18 अप्रैल, 1916 को नासिक में हुआ था. ये बात साल 1942 की है. वे फिल्म 'जंग-ए-आजादी' की शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान उनके साथ एक ऐसा हादसा हो गया कि उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई. दरअसल फिल्म 'जंग-ए-आजादी' में ललिता पवार को अभिनेता भगवान दादा के साथ एक थप्पड़ का सीन शूट करना था. सीन में भगवान दादा को ललिता पवार को एक थप्पड़ मारना था. इस सीन को करने के दौरान भगवान दादा ने ललिता को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि वह गिर गईं और उनके कान से खून बहने लगा. इसका असर ये हुआ कि दुर्भाग्यवश ललिता पवार के शरीर के दाहिने हिस्से को लकवा मार गया. उनकी दाहिनी आंख पूरी तरह सिकुड़ गई और चेहरा खराब हो गया.

सारा अली खान के घर का कौन है असली किंग, इस वीडियो में खुल गया राज

Advertisement

खूब देखा जा रहा निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना 'नई झूलनी के छईया', मिले 58 मिलियन व्यूज

ट्रेंडसेटर साबित हुए ललिता पवार के रोल्स

इसके बाद ललिता पवार लंबे समय तक मनोरंजन की दुनिया से दूर हो गईं. कुछ समय के लिए उन्हें फिल्मों में भी खास काम नहीं मिला. उन्होंने अपने हौसले को कभी मरने नहीं दिया और अपनी सेहत में सुधार करने के बाद ललिता पवार ने एक बार फिर से साल 1948 में पर्दे पर वापसी की. उन्हें निगेटिव रोल मिलने शुरू हो गए. जैसे की किसी फिल्म में कड़क सास का किरदार. ये उनका ट्रेडमार्क बन गया. और हिंदी सिनेमा के लिए एक ट्रेंडसेटर भी साबित हुआ. इसके बाद सिर्फ इसी जॉनर का रोल कर के कई सारी एक्ट्रेस का करियर संवरा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement