Advertisement

सैल्‍यूट! शहीदों के लिए लता दीदी ने उठाया है यह कदम...

लता मंगेशकर जितना देश के जवानों के प्रति स्‍नेह दिखाती हैं, उतना ही उन्‍हें सैनिकों की ओर से भी प्‍यार मिलता है. एक बार फिर उन्‍होंने युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए आर्मी वेलफेयर फंड में योगदान दिया है.

लता मंगेशकर लता मंगेशकर
खुशदीप सहगल
  • ,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

देश के सैनिकों से जुड़ा कोई भी मुद्दा हो, लता मंगेशकर मदद के लिए सबसे पहले सामने आती हैं. लता मंगेशकर ने अपने फेसबुक पेज पर युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए आर्मी वेलफेयर फंड में योगदान के लिए देश के नागरिकों से अपील की है. लता मंगेशकर ने पोस्ट में लिखा है-

नमस्कार,
मैं मानती हूं कि माता, पिता, गुरु, मातृभूमि के रक्षक हमारे वीर जवान हैं. इनके लिए इनसान जितना भी करे कम है. हमारे देश के वीर जवान देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं करते. उन्हीं की वजह से हम सुरक्षित हैं. हमारा भी ये कर्तव्य बनता है कि हम उनके लिए जो हो सके, वो करें. मैं अपनी तरफ से वीर जवान भाइयों के लिए, 'आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुएलटीज़' में कुछ धनराशि अर्पण कर रही हूं. मेरे ऊपर आपका ये एहसान होगा, अगर आप सब भी यथाशक्ति इस कार्य में योगदान दें. 28 सितंबर को मेरा जन्मदिन है, आप हर साल मुझे स्नेहपूर्वक हजारों की संख्या में फूल, मिठाइयां, केक, ग्रीटिंग कार्ड्स भेजते हैं. मेरा विनम्र निवेदन है कि इस वर्ष मुझे ये सब भेजने की बजाय आप वही धन राशि और जितनी अधिक आप से हो सके वो वीर जवान भाइयों के लिए अर्पण करें. मुझे आशा है कि आपका प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहेगा.

Advertisement

ये है उनकी फेसबुक पोस्‍ट :

जय हिंद, वंदे मातरम्
फंड का नाम- आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुएलिटीज
बैंक- सिंडीकेट बैंक, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली- 110011
ब्रांच कोड- 9055 IFSC: SYNB0009055
A/C No:90552010165915

तो क्‍या आप भी इनकी तरह देश के नाम जान कुर्बान कर देने वालों के लिए कोई कदम उठाएंगे!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement