Advertisement

Leak हुआ करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग का वीडियो, डांस करती आईं नजर

करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म की रिलीज डेट तो नेक्सट ईयर की है लेकिन उससे पहले ही इसके सेट से एक वीडियो लीक हो गया है...

फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' लगातर सुर्खियों में बनी हुई है. दिवाली पार्टी की मस्ती से लेकर मंगलवार को रिलीज किए गए फिल्म के फर्स्ट लुक तक सब काफी कलरफुल लग रहा है. फिल्म की रिलीज डेट साल 2018 में 18 मई को रखी गई है लेकिन उससे पहले ही फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है.

Advertisement

करीना कपूर खान के नाम से ट्विटर पर बने एक फैन पेज पर फिल्म के सेट से लीक हुआ ये वीडियो पोसट किया गया है. वीडियो में सॉन्ग का शूट चल रहा है और करीना के साथ एक्टर सुमित की केमिस्ट्री फिल्म में कैसी होगी इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

दिल्ली पहुंची करीना-सोनम, शुरू करेंगी 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग

वीरे दी वेडिंग के लिए दिल्ली रवाना हुईं करीना, कैमरा देख ऐसे रोने लगा तैमूर

बता दें कि बधुवार को ही सुबह फिल्म का पहला पोस्टर और रिलीज डेट भी सामने आ गए हैं. फिल्म के पोस्टर पर सोनम, स्वरा और करीना शेरवानी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. इससे पहले मंगलवार, 24 अक्टूबर को फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था. पोस्टर को देखकर तो ऐसा लगता है कि फिल्म में जबरदस्त शादी हंगामा होने वाला है.

Advertisement

बता दें कि मां बनने के बाद करीना कपूर खान की ये पहली फिल्म होगी.

वीरे दी वेडिंग की शूटिंग कर तैमूर संग मुंबई लौटीं करीना, देखें PHOTOS

हाल ही में फिल्म का दिल्ली से जुड़ा शूट पूरा किया गया है. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने लिखा है. फिल्म साल 2018 में रिलीज होनी है. इसे अनिल कपूर और एकता कपूर की कंपनी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

पहले चर्चा थी कि इस फिल्म करीना औऱ सैफ के बेटे तैमूर अली खान भी नजर आ सकते हैं, हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement