Advertisement

'रईस' को मिला नोटिस, रिलीज पर एक और खतरा

शाहरुख खान की फिल्‍म 'रईस' की रिलीज से पहले उन्‍हें कानूनी नोटिस मिल गया है. जानें किसने भेजा है ये नोटिस और अब क्‍या करेंगे शाहरुख...

शाहरुख खान शाहरुख खान
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

शाहरुख खान की फिल्‍म 'रईस' के लिए परेशानियां खत्‍म होने का नाम नही ले रहीं हैं. गुजरात के गैंगस्‍टर अब्‍दुल लतीफ के जीवन पर बन रही इस फिल्‍म में ऑरिजनल से इंस्‍पायर होने के लिए शाहरुख ने लतीफ के बेटे मुस्‍ताक अहमद से मुलाकात की थी. वे जानना चाहते थे कि लतीफ किस तरह से जीता था. उन्‍हें वह सहयोग भी मिला जिसकी उन्‍हें उम्‍मीद थी. पर जब शाहरुख को लगा कि लतीफ किसी राजनीतिक पार्टी से ताल्‍लुक रखते हैं तो उन्‍होंने लतीफ से दूरी बना ली.

Advertisement

बस इसके बाद लतीफ ने शाहरुख खान को नोटिस भेज दिया है. वे चाहते हैं कि फिल्‍म रिलीज होने से पहले उन्‍हें एक राशि का भुगतान किया जाए.

पाकिस्तानी आर्टिस्टों के बैन के बाद शाहरुख और माहिरा सीक्रेट लोकेशन पर करेंगे 'रईस' की शूटिंग !

शाहरुख की परेशानी है कि अब वे क्‍या करें. क्‍या वे लतीफ से जाकर बात करें या उनकी डिमांड पूरी करें.

गुजरात का किंग कहलाता था असली 'रईस' गैंगस्टर लतीफ

हालत ये है कि 'रईस' का पूरा क्रू इस परेशानी को सुलझाने में लगा है. बता दें कि ये फिल्‍म जनवरी 2017 में रिलीज होनी है. इसलिए शाहरुख के लिए इस प्रॉब्‍लम को जल्‍द सॉल्‍व करना जरूरी हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement