Advertisement

परिवार के खिलाफ जाकर शमशाद बेगम ने हिंदू से की थी शादी

शमशाद बेगम इंडियन सिनेमा की जानी-मानी प्लबैक सिंगर रही हैं. 23 अप्रैल 2013 को वो दुनिया को अलविदा कहकर चली गई थीं.

शमशाद बेगम शमशाद बेगम
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

शमशाद बेगम इंडियन सिनेमा की जानी-मानी प्लबैक सिंगर रही हैं. 23 अप्रैल 2013 को वो दुनिया को अलविदा कहकर चली गई थीं. लेकिन उनके सुरीले सुर आज भी लोगों के कानों में गूजते हैं. शमशाद बेगम के पॉपुलर हिट गानों की लिस्ट में कजरा मोहब्बत वाला, लेके पहला पहला प्यार, मेरे पिया गए रंगून, कभी आर कभी पार, सैंया दिल में आना रे, रेशमी सलवार कुर्ता जाली शामिल हैं.  आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कई अनजानी बातें...

Advertisement

अपने दौर की हाईएस्ट पेड प्लेबैक सिंगर थीं शमशाद बेगम

शमशाद बेगम का जन्म 14 अप्रैल 1919 को लाहौर में हुआ था. वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली प्लेबैक सिंगर थीं. उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में 6,000 से ज्यादा गाने गाए थे. ये उनकी गायिकी का कमाल ही है जो आज 1940 और 1970 में उनके द्वारा गाए हिट गानों के रीमिक्स बन रहे हैं. बता दें, शमशाद बेगम अपने जमाने की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली और कमाने वाली प्लेबैक सिंगर थीं.

FAT TO FIT हुमा कुरैशी: इस स्पेशल डाइट से घटाया वजन

परिवार के खिलाफ जाकर हिंदू से की थी शादी

शमशाद बेगम एक कट्टवादी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उन्हें एक हिंदू वकील (गणपत लाल) से प्यार हुआ था. परिवार के विरोध के बावजूद दोनों ने शादी की. जिस समय शमशाद बेगम की शादी हुई थी तब वे सिर्फ 15 साल की थीं. शमशाद की एक बेटी हुई.

Advertisement

पहले कॉन्ट्रैक्ट में एक गाने के मिले थे साढ़े 12 रुपए

शमशाद बेगम बचपन में धार्मिक समारोह में गाया करती थीं. उनके चाचा उन्हें मास्टर गुलाम हैदर के पास लेकर गए थे. उन्हें शमशाद की आवाज बेहद पसंद आई और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. जिसके तहत 12 गाने गाने थे और हर गाने के लिए साढ़े 12 रुपए मिलने थे.

एक्टिंग का ऑफर ठुकराया

शमशाद बेगम दिखने में भी काफी खूबसूरत थीं. जिन दिनों वो प्लेबैक सिंगिंग कर रही थीं, उन्हें एक्टिंग के भी ऑफर आए. लेकिन परिवार की रुढ़िवादी सोच होने के वजह से उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था. उन्हें तस्वीरें खिंचवाना, लाइमलाइट में रहना और इंटरव्यू देना पसंद नहीं था. वे बहुत साधारण जीवन जीती थीं.

सपना चौधरी के हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर क्र‍िस गेल का डांस

पति की मौत के बाद सिंगिंग को छोड़ा था

अपने करियर के शिखर पर शमशाद बेगम तो तब झटका लगा जब उनके पति का निधन हुआ. रोड एक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई थी. इतना बड़ा झटका वो बर्दाश्त नहीं कर पाईं. धीरे-धीरे उन्होंने गाना एकदम कम कर दिया था. वे अपनी गृहस्थी में ज्यादा ध्यान लगाने लगीं. लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में वापसी की. पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली से उन्होंने कमबैक किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement