Advertisement

सीरियल के सेट के पास से 2 साल के बच्चे को उठा कर ले गया तेंदुआ

ट‍ीवी शो के सेट के पास एक 2 साल के बच्चे को तेंदुआ उठा कर ले गया और जान से मार डाला...

सीरियल एक श्रृंगार - स्वाभिमान सीरियल एक श्रृंगार - स्वाभिमान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

मुंबई के फिल्म सिटी में एक भयानक हादसा हुआ है. सीरियल एक श्रृंगार - स्वाभिमान के सेट के पास से एक तेंदुआ दो साल के बच्चे को उठा ले गया और उसे मार डाला.

खबर है कि एक श्रृंगार- स्वाभिमान सीरियल के सेट पास एक बच्चा खेल रहा था, तभी एक तेंदुआ सेट पर पहुंचा और बच्चे की गर्दन पकड़कर अपने साथ ले गया. हालांकि कुछ दूर जाने पर तेंदुए ने बच्चे को छोड़ दिया, मगर तब तक बच्चा काफी घायल हो गया था. बच्चे को जल्दी से अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement

सीरियल एक श्रृंगार - स्वाभिमान के स्टार्स और डायरेक्टर भी बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए के पीछे भागे थे, मगर तब तक तेंदुआ बच्चे को बुरी तरह से घायल कर चुका था.

आपको बता दें कि फिल्म सिटी में तेंदुए अक्सर घुस आते हैं. फिल्म सिटी के चारों तरफ घने जंगल हैं जिसकी वजह से जंगली जानवर कई बार शूटिंग लोकेशन्स पर आ जाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement