Advertisement

लीजा हैडन ने शेयर की ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर, बताया करने जा रहीं है शादी

लीजा हैडन को मिला सपनों का राजकुमार, जल्द कर सकती हैं शादी. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर दी जानकारी.

लीजा हैडन  और  डिनो लालवानी लीजा हैडन और डिनो लालवानी
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

यूके बेस्ड 41 साल के बिजनेसमैन डिनो लालवानी को डेट कर रहीं लीजा हैडन ने अपने इस रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने का फैसला किया है. लीजा हैडन ने इंस्टाग्राम पर अपने ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी के साथ किस करते हुए हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि वह इस शख्स से शादी करने जा रही हैं.

Advertisement

लग रहा है अब इस 'क्वीन' फेम एक्ट्रेस को अपने सपनों का राजकुमार मिल ही गया है, इसलिए उन्होंने जल्द शादी का फैसला भी ले लिया है. लीजा ने डि‍नो के साथ ग्रीस में हॉलीडे की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

डिनो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू लालवानी के बेट हैं. लीजा और डिनो सबसे पहले एक साथ सीरिया के बच्चों की मदद के लिए आयोजित चैरिटी गाला इवेंट पर नजर आए थे. इसके अलावा इस साल भी मैड्रिड में आयोजित IIFA अवॉर्ड्स के दौरान  लीजा ने डिनो के साथ क्लिक की गई तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था 'my boo'.

पर्सनल लाइफ के अलावा फिल्मों की बात करें तो लीजा करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में कैमियो रोल में नजर आएंगी.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement