Advertisement

Thackeray Biopic Trailer: तीखे संवादों में दमदार दिखे नवाजुद्दीन

Live Blog Bal Thackeray Biopic Trailer Release शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में लॉन्च किया गया. फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं. नवाजुद्दीन के कुछ लुक सामने भी आ चुके हैं. इनकी खूब चर्चा हुई थी.

Bal Thackeray के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी Bal Thackeray के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in/कमलेश सुतार
  • मुंबई/नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

Live Blog Thackeray biopic Trailer शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में लॉन्च किया हो गया. फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं. लॉन्चिंग इवेंट में फिल्म और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. ठाकरे का परिवार, शिवसेना के कार्यकर्ता भी प्रमुखता से मौजूद रहे. बाल ठाकरे की बायोपिक से राजनीतिक विवाद भी शुरू होने की आशंका है.

Advertisement

आइए सीधे वेन्यू से जानते हैं ट्रेलर लॉन्चिंग को लेकर इस वक्त क्या कुछ चल रहा है. फिल्म की स्क्रिप्ट शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखी है. वो इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. अभिजीत पानसे ने फिल्म का निर्देशन किया है. संजय लंबे वक्त से शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर फिल्म बनाना चाह रहे थे. बाल ठाकरे के बेटे और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे की अनुमति के बाद उनका सपना साकार होने जा रहा है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

जानकारी के मुताबिक फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म मराठी और हिंदी भाषा में आएगी.

Live Updates :

ट्रेलर में क्या है ?

ट्रेलर 2:54 मिनट का है. इसकी शुरुआत मुंबई दंगों से होती है. इसके बाद बाल ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखाई पड़ते हैं. बाद में बाल ठाकरे के जीवन के शुरुआती जीवन को दिखाया जाता है. बाल ठाकरे ने कैसे मराठी मानुष का आंदोलन खड़ा किया, कैसे राजनीति में प्रवेश किया कैसे शिवसेना की स्थापना हुई बाबरी मस्जिद को लेकर बाल ठाकरे क्या सोचते थे, उनके जीवन की तमाम यात्राओं को ट्रेलर में दिखाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

नवाज का लुक और सिनेमैटोग्राफी प्रभावशाली है. पूरे ट्रेलर में सिर्फ नवाजुद्दीन छाए रहते हैं.

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च यहां नीचे देखें.

- ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बाल ठाकरे का चश्मा, सिगार, शॉल और कुर्ता भी रखा गया है.

- उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मी के साथ पहुंचे. फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभा रही अमृता राव भी पहुंच चुकी हैं. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और दूसरे तमाम मेहमान लॉन्चिंग इवेंट में पहुंच चुके हैं. नवाज ने इससे पहले एक ट्वीट में कहा कि ठाकरे बायोपिक के लिए बाल ठाकरे का किरदार उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार है. 

(इवेंट में इस तरह दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फोटो : योगेन शाह)

-  ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ठाकरे का परिवार प्रमुखता से मौजूद रहेगा. जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत के अलावा फिल्म की स्टार कास्ट प्रमुखता से मौजूद शामिल होगी.

- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे लॉन्चिंग इवेंट में नहीं आएंगे. इस बारे में आज तक को सूत्रों ने कन्फर्म किया है.

वीडियो नहीं सेंसर को इस चीज पर है आपत्ति

- उधर, कुछ सीन्स पर विवाद को लेकर आज तक से एक बातचीत में सेंसर बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों ने कहा, "हमने ठाकरे फिल्म के मराठी ट्रेलर में बदलाव करने को कहा है. हमें इस ट्रेलर के दो ऑडियो पर ऑब्जेक्शन थे और हमने उसी के संदर्भ में बदलाव के लिए कहा है. कोई भी वीडियो कट नहीं है. ये फैसला फिल्ममेकर और सेंसर बोर्ड की सहमति से लिया गया है. दो ऑडियो मोडिफिकेशन के अलावा कोई भी वीडियो कट नही." (इनपुट : शिवांगी ठाकुर)

Advertisement

-शिवसेना के कार्यकर्ताओं में दिवंगत बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. फिल्म से बाल ठाकरे की भूमिका में नवाजुद्दीन के कुछ लुक सामने आए थे. इसकी खूब चर्चा हुई. हालांकि एक धड़े ने इसके लिए नवाजुद्दीन की आलोचना भी की थी.

- वेन्यू के बाहर ख़ास तरह की तैयारियां की गई हैं. बाल ठाकरे के लंबे कटआउट्स और फिल्म के पोस्टर लगाए गए हैं.

कब लॉन्च होगा ट्रेलर?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेलर आज दोपहर डेढ़ बजे वडाला (मुंबई) स्थित कार्निवाल आईमैक्स में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि किछ ही देर पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक ट्वीट किया है, जिसके मुताबिक ट्रेलर आने में अभी कुछ वक्त लग सकता है.

(इस तरह हुई हैं लॉन्चिंग की तैयारियां: फोटो कमलेश सुतार, आजतक )

ट्रेलर रिलीज से पहले ही शुरू हुआ विवाद

ठाकरे को मुंबई का टाइगर भी कहा जाता था. फिल्म की जबरदस्त चर्चा है. कहा जा रहा है कि इसमें ठाकरे के व्यक्तित्व के तमाम पहलू पर्दे पर दिखाए जाएंगे. हालांकि ट्रेलर लांच से पहले ही ईसा पर विवाद भी शुरू हो गए हैं. दरअसल, सेंसर की तरफ से कुछ सीन्स पर आपत्ति की गई है. इसमें से एक सीन बाबरी मस्जिद से भी जुड़ा हुआ है. (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )

Advertisement

(इस तरह हुई हैं लॉन्चिंग की तैयारियां: फोटो कमलेश सुतार, आजतक )

सेंसर ने विवादित सीन हटाने को कहा है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक सेंसर के इस रुख से शिवसेना नाराज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement