Advertisement

VIDEO: विराट-अनुष्का के वेडिंग वैन्यू से लाइव, प्रेसिडेंट ओबामा भी रुक चुके हैं यहां

ये इलाका शहरी कोलाहल से बहुत दूर का है. यहां अमेरिका का प्रेसिडेंट रहते हुए बराक ओबामा भी आ चुके हैं. ये बेहद सुरक्षित जगह है. आमतौर पर ये जगह सर्दियों में बंद रहती है. इसे विराट अनुष्का की शादी के लिए दिसंबर में खोला गया है.

इटली के इसी रिसोर्ट में विराट-अनुष्का ने की शादी. इटली के इसी रिसोर्ट में विराट-अनुष्का ने की शादी.
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी की तस्वीरें जारी कर खुद एक-दूजे के होने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले आज तक ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बता दिया था कि ये कपल कब, कहां और कैसे शादी कर रहा है. आजतक की टीम पिछले तीन दिन से उस लोकेशन पर है, जिसे बहुत सुरक्षित, शांत और जर्नलिस्ट की पहुंच से दूर माना जाता है.

Advertisement

इटली के टस्कनी का ये इलाका शहरी कोलाहल से बहुत दूर है. यहां अमेरिका का प्रेसिडेंट रहते हुए बराक ओबामा भी आ चुके हैं. ये बेहद सुरक्षित जगह है. आमतौर पर ये जगह सर्दियों में बंद रहती है. इसे विराट अनुष्का की शादी के लिए दिसंबर में खोला गया है.

विराट की हुईं अनुष्का: कंटेनर से आए फूल, शादी के 'मंडप' तक पहुंचा 'आज तक'

9 दिसंबर से चल रहे विराट-अनुष्का के शादी फंक्शन में फैमिली के अलावा बेहद चुनिंदा लोग शामिल हैं. इनमें अनुष्का शर्मा के पारिवारिक गुरु अनंत महाराज और विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा भी शामिल है. बहुत सीक्रेट तरीके से फंक्शन चल रहा है.

शाही है डाइनिंग हॉल का लुक, विराट के वेडिंग वेन्यू की INSIDE फोटो

आज तक की टीम को बार-बार टोकते रहे सुरक्षाकर्मी

Advertisement

वेडिंग वैन्यू के बाहर आजतक की टीम है. लेकिन इलाके के चारों तरफ फैले सुरक्षाकर्मी बार-बार आजतक की टीम को टोकते रहे. नीचे सोमवार को जारी फेसबुक वीडियो में आजतक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट है. यहां देख सकते हैं कि वेडिंग वेन्यू के आस-पास क्या चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement