Advertisement

इरफान खान की मां का जयपुर में निधन, लॉकडाउन में घर से दूर फंसे हैं एक्टर

इरफान खान की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं जिसके चलते उन्होंने शनिवार शाम को दम तोड़ दिया. खबरों के मुताबिक इरफान खान अपनी मां के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे. वो इस समय जयपुर में नहीं हैं.

इरफान खान इरफान खान
देव अंकुर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:04 AM IST

एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. उऩ्होंने कुछ समय पहले जयपुर के अपने निवास में अंतिम सांस ली. इरफान की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं जिसके चलते उन्होंने शनिवार शाम को दम तोड़ दिया. खबरों के मुताबिक इरफान खान अपनी मां के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे. वो इस समय जयपुर में नहीं हैं.

Advertisement

इरफान की मां का निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान खान इस समय पत्नी संग जयपुर से काफी दूर हैं और लॉकडाउन के चलते जयपुर ट्रैवल नहीं कर सकते हैं. खबर है कि शनिवार शाम को ही उनकी मां का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. ऐसे में इरफान वहां मौजूद नहीं रह पाएंगे. इरफान की मां के निधन के बाद डायरेक्टर शूजित सरकार का रिएक्शन आया है. उन्होंने स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान इस खबर पर शोक जताया है. शूजित सरकार कहते हैं- यह बहुत दुखद है. मैं इरफान से बात करूंगा. मैं उन्हें फोन मिलाऊंगा.

बता दें, शूजित और इरफान काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं. फिल्म पीकू में दोनों ने साथ काम किया था. दरअसल पीकू फिल्म, शूजित सरकार ने ही डायरेक्ट की थी.

कमांडो स्टार विद्युत ने किया अदा शर्मा संग अपने रिश्ते का खुलासा, बताया क्या लगती हैं वो

Advertisement

उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउंट हैक, मदद को आगे आई मुंबई पुलिस

वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफान खान पिछली बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे. फिल्म कोरोना वायरस के चलते बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं टिक पाई. फिल्म को बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म में इरफान के अलावा दीपक डोबरियाल, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया और राधिका मदान ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement