Advertisement

Lohri 2019: शादी के बाद कपिल शर्मा का पहला त्योहार, अमिताभ बच्चन ने भी दी बधाई

Lohri 2019 आज लोहड़ी का पर्व देशभर में बहुत धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड की फिल्मों से इस त्योहार का खास नाता रहा है. स‍ितारों ने खास अंदाज में लोहड़ी की बधाइयां दी हैं.

अमिताभ बच्चन (फ़ाइल फोटो) अमिताभ बच्चन (फ़ाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

Lohri 2019 लोहड़ी का पर्व आज देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड की फिल्मों में इस त्योहार का खास नाता रहा है. कई फिल्मों में लोहड़ी के उत्सव को फ‍िल्माया गया है. खासकर यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों में इस त्यौहार को फिल्माया है. उनकी फिल्मों में लोहिड़ी से जुड़े कई गाने सुपरहिट रहे हैं. वीर-जारा का एक गाना खूब चर्चा में रहा था.

Advertisement

लोहिड़ी के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने फैंस को बधाइयां दीं और सोशल मीड‍िया पर संदेश साझा किए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन ने नई फसल के उत्सव पर लोहड़ी, मकर संक्रांति, भोगली बिहू, पोंगल, उत्‍तरायणी और पौष पर्व की शुभकामनाएं दीं. कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा ने भी फैंस को खुश‍ियां मनाने का संदेश द‍िया. कप‍िल के लिए ये लोहड़ी बेहद खास है, क्योंकि ग‍िन्नी चतरथ संग 12 द‍िसंबर को शादी के बाद ये उनकी पहली लोहड़ी है.

बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने भी प्रशंसकों को लोहड़ी के पर्व पर खास संदेश द‍िया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement