Advertisement

चुनावी मैदान में सनी देओल-रव‍ि किशन की फतेह, स्टार्स को मिले लाखों वोट

लोकसभा चुनाव में सभी सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. पूरे देश ने एक आवाज में पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री चुनने का जनादेश सुना द‍िया है. देश में पीएम मोदी की लहर ने बॉलीवुड के कई स‍ितारों की किस्मत को भी चमका द‍िया है. इनमें सनी देओल और रव‍ि किशन जैसे स‍ितारों के नाम भी शामिल हैं.

सनी देओल-रव‍ि क‍िशन सनी देओल-रव‍ि क‍िशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

लोकसभा चुनाव में सभी सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. पूरे देश ने एक आवाज में पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री चुनने का जनादेश सुना द‍िया है. देश में पीएम मोदी की लहर ने बॉलीवुड के कई स‍ितारों की किस्मत को भी चमका द‍िया है. इनमें सनी देओल और रव‍ि किशन जैसे स‍ितारों के नाम भी शामिल हैं, ज‍िन्होंने र‍िकॉर्ड जीत दर्ज की है. आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने वाले सितारों के बारे में...

Advertisement

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरी थीं. हेमा माल‍िनी मथुरा में 664291 मत हासिल कर जीत दर्ज की है. हेमा का मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल के नेता कुंवर नरेंद्र स‍िंह से था. हेमा ने उन्हें तकरीबन तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया है.

सनी देओल

सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर पहली बार मैदान में उतरे थे. चुनावी नतीजों में सनी देओल ने 558719 मत हासिल किए. सनी का मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़ से था. सुनील को सनी देओल ने 82,459‬ वोटों से हराया.

रव‍ि किशन

भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन के रूप में मशहूर रव‍ि किशन गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. रवि किशन ने जीत 717122 मत हासिल की. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी से रामभुआल निषाद से था. रवि किशन ने रामभुआल को तकरीबन 3 लाख वोटों से हराकर र‍िकॉर्ड जीत दर्ज की है.

Advertisement

स्मृत‍ि ईरानी

अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृत‍ि ईरानी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव में 55, 120 मतों से हराकर र‍िकॉर्ड बना द‍िया है. स्मृत‍ि ईरानी ने 468514 मत हासिल किए.

बाबुल सुप्र‍ीयो

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो को 633378 मत मिले. उन्होंने तृणमूल कैंडिडेट मुनमुन सेन को 1,97,637 वोटों से हराया.   

नुसरत जहां

नुसरत जहां भी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में उतरी थीं. ममता बनर्जी ने बंगाली एक्ट्रेस को बसीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया.  नुसरत ने ममता के भरोसे को बनाए रखते हुए 621606 मत हासिल किए. उन्होंने बीजेपी कैंड‍िडेट सयांता बसु को करीब तीन लाख वोटों से हराया.

किरण खेर

बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की हैं. उन्हें 231188 वोट मिले, किरण खेर ने कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को 46,970 वोटों से हराया. किरण खेर ने पहली बार 2014 में इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता था.

मनोज त‍िवारी

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बीजेपी के उम्मीदवार और भोजपुरी एक्टर, सिंगर मनोज त‍िवारी 787799 वोट मिले. उनकी टक्कर कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्ष‍ित से चुनावी मैदान में थी, ज‍िन्हें मनोज ने 3,66,102‬ वोट से हराया.

Advertisement

भगवंत मान

पंजाब की संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट भगवंत मान को 413561 वोट मिले, उन्होंने कांग्रेस कैंड‍िडेट केवल स‍िंह ढि‍ल्लन को 1,10,211 वोट से हराया.

देव अध‍िकारी

बंगाल स‍िनेमा के सुपरस्टार देव अधिकारी ममता बनर्जी की पार्टी, तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की घटल सीट से लोकसभा चुनाव मैदान में थे. उन्हें 717959 मिले. देव ने बीजेपी की भारती घोष को 1,07,973 वोट से हराया.

हंसराज हंस

उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंसराज हंस 848663 को वोट मिले. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आप के गुगन सिंह को साढ़े 5,53,897 वोटों से हराया.

मिमी चक्रवर्ती

तृणमूल कांग्रेस से जादवपुर सीट से मिमी चक्रवर्ती को 688472 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी की अनुपम हाजरा को 2,95,239 वोटों से हराते हुए र‍िकॉर्ड जीत दर्ज की.

शताब्दी रॉय

बीरभूम से तृणमूल कांग्रेस की कैंडिडेट शताब्दी रॉय को 651659 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी कैंड‍िडेट मंडल को टक्कर देते हुए 89 हजार वोटों से हराया.

सुमनलता

कर्नाटक की मांड्या सीट पर कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार अम्बरीश की पत्नी सुमनलता को 703660 वोट मिले. उन्होंने जनता दल सेकुलर कैंड‍िडेट न‍िख‍िल कुमारस्वामी को सवा लाख वोटों से हराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement