Advertisement

'दंगल' देखने के लिए एटीएम से भी लंबी लाइन

नोटबंदी का असर 'रॉक ऑन 2' पर जरूर पड़ा हो लेकिन आमिर खान की 'दंगल' इस मामले में 'सुल्तान' साबित हुई है. फिल्म देखने के लिए दिल्ली के सिंगल स्क्रीन थिएटर के सामने लोगों की लंबी लाइन देखने मिल रही है.

दंगल दंगल
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

नोटबंदी लागू होने के बाद बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उन पर कहीं ना कहीं नोटबंदी का असर जरूर दिखाई दिया. 'रॉक ऑन 2' जैसी मल्टीस्टारर फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई. तीन दिनों में सिर्फ 3 करोड़ रुपये ही कमा पाई.

'दंगल' vs 'सुल्तान': सलमान और आमिर में किसकी कुश्ती बेहतर...
लेकिन रविवार को 'दंगल ' देखने के लिए दिल्ली के पहाड़गंज स्थित शिला सिनेमा के बाहर लोगों की भारी भीड़ नजर आई. करीब 200-300 लोग लाइन में लगे हुए थे. ये नजारा आजकल बैंकों और एटीएम के बाहर ही नजर आता है. लेकिन आमिर ने साबित कर दिया कि नोटबंदी हो या कुछ भी हो उनकी फिल्मों के लिए दर्शक जरूर आएंगे.

Advertisement

Film Review- दंगल: सच में छोरियां छोरों से कम ना हैं

लोगों के पास कैश हो या ना हो, आमिर की फिल्म तो देखना बनती ही है. यही तो आमिर की खासियत है कि नोटबंदी के इस दौर में भी आमिर कि फिल्म ने पहले ही दिन 29 करोड़ रुपये की कमाई की.

वैसे आमिर के असहिष्णुता वाले बयान पर कई लोगों ने आमिर की फिल्म दंगल को न देखने कि अपील की थी. लेकिन लगता है आमिर इस 'दंगल' में जीत गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement