Advertisement

तो क्‍या यही होगा 'पद्मावती' में दीपिका का लुक...

दीपिका पादुकोण के फैंस बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि फिल्‍म 'पद्मावती' में उनके लुक की पहली तस्‍वीर कब बाहर आएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्‍वीर को इस फिल्‍म में उनका अंदाज बताया जा रहा है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

कुछ दिन पहले ही रणवीर सिंह ने फिल्‍म 'पद्मावती' में अपने लुक की तस्‍वीर पोस्‍ट की थी. उसके बाद से लोग यह देखने को बेताब हो रहे थे कि फिल्‍म में उनके अलावा बाकी किरदार रॉयल लुक में किस तरह दिखेंगे.

दीपिका नहीं ये हैं पद्मावती में रणवीर सिंह की 'पत्नी'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्‍वीर को इस फिल्‍म में उनका अंदाज बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्‍म के कास्टिंग डायरेक्‍टर ने दीपिका के लुक का एक स्‍केच जारी किया है. अगर पद्मावती में दीपिका का यही लुक है तो वह इसमें क्‍लासिक अवतार में दिख रही हैं. उन्‍होंने राजपूती गहने पहने हैं. स्‍केच में माथा पट्टी और नथ दिखाई दे रही हैं. तो जूड़े के साथ सिर पर चुनरी लिए हुए हैं.

Advertisement

वैसे बताया जा रहा है कि दीपिका का यह लुक अभी फाइनल नहीं है. अब देखते हैं कि वह इससे ज्‍यादा भारी कपड़ों और गहनों में नजर आती हैं या उनके लिए यही लुक तय हो रहा है.

बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण चित्तौड़ के राजा रतनसेन की पत्नी रानी पद्मिनी (पद्मावती) का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में दीपिका के पति की भूमिका में शाहिद कपूर नजर आएंगे. वहीं रणवीर सिंह को अलाऊद्दीन खिलजी के रोल के लिए साइन किया गया है.

फिल्‍म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं और यह 17 नवंबर 2017 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement