Advertisement

क्या जीजा आयुष की डेब्यू फिल्म लवरात्रि में होगा सलमान का कैमियो?

आयुष शर्मा फिल्म लवरात्रि से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उनकी मूवी में सोहेल-अरबाज खान भी नजर आएंगे.

आयुष और सलमान आयुष और सलमान
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

सलमान खान की बहन अर्पिता के हसबैंड आयुष शर्मा इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म लवरात्रि को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के प्रमोशन की तैयारी जोरों से चल रही है. सलमान खान भी आयुष की डेब्यू फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

सोमवार को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान ने फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए. सलमान ने ये भी बताया कि कैसे सोहेल ने आयुष को अर्पिता से शादी से पहले एक जिम में स्पॉट किया था. साथ ही सोच लिया था कि ये शख्स बॉलीवुड फिल्मों का हीरो बन सकता है.

Advertisement

Loveratri ट्रेलर: असरदार नहीं है आयुष के लिए सलमान खान का 'घरेलू' प्रोजेक्ट

जब सलमान से पूछा गया कि क्या उन्होंने भी लवरात्रि में कैमियो किया है तो इस पर सलमान ने कहा- सोहेल और अरबाज फिल्म में हैं पर मैं नहीं हूं. पिछली बार मैंने एक गाना किया था पर सिर्फ वो गाना ही सराहा गया था.

दुबई के मॉल में सलमान खान का चिल आउट, देखें Video

फिल्म की बात करें तो इसमें आयुष लीड एक्टर के रोल में हैं. उनके अपोजिट एक्ट्रेस वरीना हुसैन हैं. वरीना हुसैन ट्रेलर में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. जबकि आयुष भी फिल्म में एक लवर बॉय की इमेज में काफी फिट बैठते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement