Advertisement

BIGG BOSS: सरप्राइज एविक्शन में ये ऑस्ट्रेलियन मॉडल हुईं घर से बेघर

बिग बॉस के घर में सोमवार के एपिसोड में शिवानी दुर्गा के बाद एक और एविक्शन होगा. ऑस्ट्रेलियन मॉडल लुसिंडा इस वजह से घर से बाहर होंगी..

लुसिंडा लुसिंडा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

बिग बॉस के घर से दूसरे हफ्ते के एलिमेशन में शिवानी दुर्गा बाहर हुई हैं. लेकिन आज रात घर से एक और कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर है. जी हां, ऑस्ट्रेलियन मॉडल लुसिंडा सरप्राइज एविक्शन के तहत घर से अलविदा लेंगी.

सवाल यह उठता है कि लुसिंडा को क्यों घर से बाहर किया गया. बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, उन्हें टास्क में फेल होने की वजह से घर से निकाला गया है. दरअसल, बिग बॉस ने पड़ोसियों को एक सीक्रेट टास्क दिया था. जिसके तहत लुसिंडा, लव, महजबी और सब्यसाची को झूठे रिश्तों का ताना-बाना बुनकर मेन घर में एंट्री मिली थी. उन्हें सभी घरवालों को यकीन दिलाना था कि वे सभी एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन इस टास्क में पड़ोसी फेल हो गए और घरवालों ने उनकी झूठी कहानी को एक्सपोज कर दिया.

Advertisement

Bigg Boss 11: हर हफ्ते 8 लाख मिल रहे हैं हिना को, जानें शिल्पा और विकास की फीस

आज रात के एपिसोड में बिग बॉस चारों पड़ोसियों में से किसी एक को बेघर करने के लिए बाकी घरवालों से वोट मांगेंगे. जिसके तहत घरवाले लुसिंडा को बाहर करने का फैसला लेते हैं.

इसी के साथ बिग बॉस के घर को अलविदा कहने वाले 4 कंटेस्टेंट हो जाएंगे. जुबैर खान, प्रियांक शर्मा, शिवानी दुर्गा के बाद अब लुसिंडा. बता दें, रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने पड़ोसियों को हिदायत के तौर पर कहा था कि बिग बॉस के द्वारा दिए गए टास्क में आप लोगों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. इसलिए अब आपको इसका अंजाम भुगतना होगा.

BIG BOSS सलमान की डांट से हिले जुबैर ने खाईं गोलियां, अस्पताल पहुंचे

खैर, पड़ोसियों ने सोचा भी ना होगा कि बिग बॉस टास्क में फेल होने पर इतनी कड़ा सजा देंगे. वैसे इस बार घर में कुछ भी प्रेडिक्ट करना मुश्किल हो रहा है. जब से शो शुरू हुआ है बिग बॉस अपने फैसलों से घरवालों को चौंका रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement