Advertisement

इरफान की 'मदारी' जरूर देखनी चाहिए: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्वीट कर बताया, 'इरफान खान की 'मदारी' अद्भुत फिल्म है. सभी को यह देखनी चाहिए.'

अरविंद केजरीवाल और इरफान खान अरविंद केजरीवाल और इरफान खान
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 24 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर एक्टर इरफान खान की नई फिल्म 'मदारी' की सराहना की. केजरीवाल ने 'मदारी' देखी और सभी से इसे देखने का अनुरोध किया.

इरफान और निशिकांत कामत ने मदारी में एक बार फिर साथ काम किया. इससे पहले दोनों ने फिल्म 'मुंबई मेरी जान' में साथ काम किया था. इरफान ने इससे पहले 'मदारी' की प्रमोशन के तहत केजरीवाल से मुलाकात भी की थी.

Advertisement

केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, 'इरफान खान की 'मदारी' अद्भुत फिल्म है. सभी को यह देखनी चाहिए.'

यह एक आदमी की कहानी है, जिसमें पिता और बेटे के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है. 'मदारी' में जिमी शेरगिल, विशेष बंसल, तुषार दलवी, नितीश पांडेय और आएशा रजा प्रमुख भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement