Advertisement

अब दिल्ली बैठे, बिग बी, बादशाह और लेडी गागा के साथ लें सेल्फी!

अगर आपको सिलेब्रिटीज के साथ सेल्फी खिंचवाने का शौक है, तो अब दिल्ली में रहते हुए ही आपका ये शौक पूरा हो जाएगा. जानें कैसे...

Shahrukh Khan Statue in madame tussaud museum Shahrukh Khan Statue in madame tussaud museum
मेधा चावला/स्वाति रस्तोगी
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जलवा आज भी काबिल-ए-तारीफ है. बिग बी की दमदार शख्सियत का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोलता है. ऐसे में अगर हम आप से ये कहे कि दिल्ली वालों को एक ऐसा तोहफा मिलने जा रहा है, जिससे वो दिल्ली में बैठे-बैठे बिग बी के साथ सेल्फी ले सकते हैं.

जी हां ये अब मुमकिन है. सेल्फी का क्रेज आजकल लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है और अगर सेल्फी अपने मनपसंद फिल्मी सितारे के साथ हो तो कहना ही क्या. दिल्ली वालों को अब एक ऐसा ही मौका मिलगा, जहां वो अपने चहेते सितारों के साथ जब मर्जी चाहे सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement

मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगी 'बाहुबली' प्रभास की मोम की मूर्ति

हम बात कर रहे हैं मैडम तुसाड म्यूजियम की. लंदन के मशहूर मैडम टुसाड वैक्स स्टैच्यू म्यूज्यिम की ही तर्ज पर राजधानी दिल्ली में भी एक ऐसा ही म्यूजियम खुलने जा रहा है. इस म्यूजियम में भारत की उन शख्सियतों ने अपनी जगह बनाई है, जिन्होंने देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने जौहर का लोहा मनवाया है. फिर चाहे वो राजनीति से जुड़ा नाम हो, खेल जगत हो, टीवी, म्यूजिक, फिल्मी सितारे हों या फिर हॉलीवुड की हस्तियां हों.

दिल्ली के अब अपने ही ऐसे म्यूजियम में भारत के कुछ दिग्गज एक साथ एक मंच साझा करेंगे. लेकिन एक वैक्स स्टैच्यू यानी मोम के पुतले के रूप में. कुछ नामचीन हस्तियां जो देसी मैडम टुसाड म्यूजियम की शोभा बढ़ाएंगीं, वो हैं अमिताभ बच्चन, रितिक रौशन, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, सचिन तेंदुलकर, लेडी गागा, किम कार्दाशियां आदि.

Advertisement

ऋषि कपूर ने किम की फिगर पर किया ये भद्दा कमेंट

खास बात ये भी है कि अपनी भाषण शैली से प्रभावित करने वाले पीएम मोदी के साथ आप उनके वैक्स स्टैच्यू के साथ स्पीच भी दे सकते हैं.

मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आएगी पीएम मोदी की मोम की मूर्ति 

दिलचस्प बात ये है कि दिल्ली वालों को इस बेहतरीन म्यूजियम के लिए अब लंदन जाने की जरूरत नहीं है. ये म्यूजियम दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के आईकॉनिक रीगल सिनेमा की बिल्डिंग के ऊपर खोला जाएगा. जिस जगह पर इस म्यूजियम को खोला जा रहा है, उसके ओनर विक्रम बक्शी ने बताया कि 'म्यूजियम का काम लगभग पूरा हो चुका है, हमने यूके बेस्ड मेरेलिन ग्रुप से टाय अप किया था, जो लंदन के मैडम टुसाद म्यूजियम से भी जुड़े हैं. ये पूरा एरिया लगभग 20,000 स्कवायर फीट में फैला हुआ है. पूरे म्यूजियम को तैयार करने में करीब 7 महीने का समय लगा. ये म्यूजियम पब्लिक के लिए मिड ऑफ द ईयर में खोला जाएगा.' तब तक दिल्ली वालों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

जल्द दिल्ली में खुलेगा मैडम तुसाद म्यूजियम, मशहूर हस्तियों के मोम के पुतले आएंगे नजर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement