दिल्ली के मैडम तुसाद में जस्टिन बीबर का भी मोम का पुतला लगेगा

जस्टिन बीबर की भारत में लोकप्रियता को देखते हुए मैडम तुसाद म्यूजियम ने उनका मोम का पुतला भी अपनी प्रदर्शनी में शामिल कर लिया है.

Advertisement
जस्टिन बीबर जस्टिन बीबर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

दिल्ली में एक दिसम्बर से मैडम तुसाद म्यूज़ियम खुलने जा रहा है. इसमें खेल, राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक की ख्यात हस्त‍ियों के मोम के पुतले लगाए जाएंगे. शनिवार को दिल्ली के ग्रब फ़ेस्टिवल में मैडम तुसाद म्यूजियम ने मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के मोम के पुतले को पेश किया. इसी के साथ यहां जस्टिन बीबर के पुतले के साथ फ़ोटो खिंचाने के लिए लोगों की लाइन लग गई.

Advertisement

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखेंगे मोम के माइकल जैक्सन

जस्टिन बीबर की भारत में लोकप्रियता को देखते हुए मैडम तुसाद म्यूजियम ने उनका मोम का पुतला भी अपनी प्रदर्शनी में शामिल कर लिया है.दिल्ली में चल रहें ग्रब फ़ेस्टिवल में जस्टिन बीबर के साथ रितिक रोशन का मोम का पुतला भी लगाया गया है.

बता दें कि कैनेडियन मूल के जस्टिन बीबर मात्र 23 साल की उम्र में अपनी गायकी से दुनिया भर में करोड़ों फैन बना चूका है. भारत में भी बीबर के फैंस कि कोई कमी नहीं है. इसी साल मई में बीबर मुंबई में शो करने आये थे. यह भारत में उनका पहला शो था. उनके शो के टिकट्स हजारों में बि‍के थे. जस्टिन ने इस शो के 100 करोड़ रु. तक चार्ज किया था.

सुजैन संग तलाक पर बोले रितिक- बेवफाई नहीं थी वजह

Advertisement

रितिक का सबसे ज़्यादा क्रेज़

बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन के मोम के पुतले के साथ सबसे ज़्यादा लोगों ने सेल्फ़ी ली. हर कोई ये एहसास कर रहा था कि जैसे रितिक उनके साथ खड़े हों. कई फ़ैन्स का कहना था कि हमने रितिक को आजतक सामने नहीं देखा. सिर्फ़ टीवी पर ही देखा. मगर आज रितिक के साथ फ़ोटो खिंचवा कर ऐसा ही लग रहा है जैसे रितिक ख़ुद उनके साथ खड़े हों.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement