Advertisement

प्रियंका चोपड़ा के सिंदूर पर किया सवाल तो मां मधु ने दिया करारा जवाब

प्रियंका चोपड़ा ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल लिया है. अन्य बदलाव भी आए हैं उनके जीवन में. इस चेंज को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने वालों की भी कमी नहीं है.

प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

प्रियंका चोपड़ा ने इसी महीने धूमधाम से जोधपुर में अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ ब्याह रचाया. इसके बाद वे पूरी तरह नवविवाहिता के रूप में नजर आईं. प्रियंका हरे रंग की साड़ी और माथे पर सिंदूर लगाए द‍िखी थीं. उनके गले में मंगलसूत्र भी था. कई अन्य मौकों पर भी वे इसी तरह द‍िखीं.

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया है. इस बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाने वालों की भी कमी नहीं है. जब एक यूजर ने प्रियंका के सिंदूर पर सवाल उठाते हुए टि्वटर पर लिखा- ऊंची आवाज में च‍िल्लाते और शोर करते रहो, मुझे एक आदमी की जरूरत नहीं है, मुझे एक आदमी की जरूरत बच्चों के लिए है. अचानक से एक सभ्य दुल्हन बनना, उसे सूरज-चांद और सितारा बताना, नाम बदलना, मांग में मुट्ठीभर सिंदूर भरना, ऐसे क्षण में आप अपने पुरुष को पाते हैं.

Advertisement

इस ट्वीट का जवाब प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने दिया. उन्होंने लिखा- सिंदूर किसी तरह के बंधन का पर्याय नहीं है. प्रियंका हर दिन ये साबित करती हैं.

बता दें कि प्रियंका-निक जोनस ने 1 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति से शादी की. इसके बाद दोनों ने 2 दिसंबर को हिंदू रिवाज से देसी अंदाज में शादी की. शादी के जश्न में अंबानी परिवार भी शामिल हुआ. कुछ हॉलीवुड स्टार भी मेहमान के तौर पर शामिल हुए. शादी की रस्मों की कई तस्वीरें प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement