Advertisement

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आएगी मुगले आजम की अनारकली

इस साल के आखिर तक खुलने जा रहे दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाई गई है मधुबाला की मोम की मूर्ति.

statue of madhubala statue of madhubala
मेधा चावला/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार मधुबाला की मोम की मूर्ति अब दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आएगी. इस मूर्ति को मुगलेआजम में निभाए उनके अनारकली के किरदार के रूप में तैयार किया गया है.

बताया जा रहा है कि इसे तैयार करने के लिए कई महीनों तक रिसर्च हुई. इसमें मधुबाला के परिवार के लोगों से भी मुलाकात और बातचीत की गई. परिवार के जरिये मिलीं मधुबाला की तस्वीरों और वीडियो का काफी रिसर्च करने के बाद यह मूर्ति तैयार हुई है. 

Advertisement

इस पर मधुबाला की बहन मधुर बृज ने पीटीआई को बताया कि इस मूर्ति से मधुबाला के प्रशंसकों को उनकी सुंदरता से एक बार फिर रूबरू होने का मौका मिलेगा.

‘भारतीय सिनेमा की वीनस’ कही जाने वाली मधुबाला को ‘महल’ (1949), ‘अमर’ (1954), ‘मिस्टर एंड मिसेज '55 (1955), ‘चलती का नाम गाड़ी’ (1958), ‘मुगल ए आजम’ (1960) और ‘बरसात की रात’ (1960) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

सन् 1969 में 36 साल की उम्र में मधुबाला का दिल की बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था.

दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में इससे पहले पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव, गायिका आशा भोंसले और श्रेया घोषाल की मूर्तियां लगाई जा चुकी हैं. इस साल के अंत तक आम जनता के लिए यह म्यूजियम खोल दिए जाने की उम्मीद है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement