Advertisement

माधुरी और जैकलीन ने साथ में किया 'एक दो तीन' गाने पर डांस

कलर्स टीवी के शो डांस दीवाने में जैकलीन फर्नांडिस ने माधुरी दीक्षित के साथ "एक दो तीन" गाने पर डांस किया.

माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडिस माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडिस
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित रिएलिटी टीवी शो डांस दीवाने में जैकलीन फर्नांडिस संग परफॉर्म करती नजर आएंगी. शो का पहला एपिसोड 2 जून को प्रसारित किया जाएगा और इस विशेष एपिसोड में रेस-3 की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए मौजूद रहेगी. सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह शो के जज शशांक खेतान, माधुरी दीक्षित व तुषार कालिया संग मस्ती करते नजर आएंगे.

Advertisement

Video: अनिल कपूर से मिलीं दीपिका, सोनम की शादी पर हुई चर्चा!

एक रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन ने कहा कि जब वह बहरीन में थीं तो वह अक्सर "एक दो तीन" गाना सुना करती थीं, और फिल्म बागी-2 के लिए रीक्रिएट किए गए गाने "एक दो तीन" पर परफॉर्म करना उनके लिए किसी सपने के हकीकत होने जैसा था. सेट पर क्योंकि जैकलीन और माधुरी साथ मौजूद थे तो दोनों ने सेट पर साथ में परफॉर्म किया और यह खास पल जल्द ही दर्शकों को छोटे पर्दे पर देखने को मिलेगा.

मुंबई पुलिस पर भी चढ़ा सलमान की रेस-3 का फीवर

रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी ने जैकलीन के साथ डांस करने के बारे में कहा- इसमें बहुत मजा आया. वह बहुत प्यारी लड़की है और बहुत अच्छी डांसर है. हम सारे स्टेप्स साथ में करने में कामयाब रहे. सेट पर मौजूद रेस-3 की टीम ने माहौल में और मस्ती भर दी और जब आप लोग यह एपिसोड देखेंगे तो आपको इस बात का अहसास होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement