Advertisement

21 साल बाद संजय संग माधुरी ने शूट किया सीन! कभी रहा था अफेयर

संजय दत्त के साथ 21 साल बाद कलंक फिल्म में माधुरी दीक्षित ने शूट किया सीन. जानें पूरी ड‍िटेल.

संजय दत्त-माधुरी संजय दत्त-माधुरी
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

माधुरी दीक्ष‍ित और संजय दत्त 21 साल बाद एक साथ करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में साथ काम कर रहे हैं. पहले खबरें थीं कि दोनों फिल्म का ह‍िस्सा जरूर हैं, मगर फिल्म में कोई सीन साथ नहीं करेंगे. इस बात को लेकर दोनों के फैंस में निराशा थी. अब एक र‍िपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों स्टार्स ने एक साथ कई सीन शूट किए हैं.

Advertisement

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों सितारों ने हाल ही में फिल्म के लिए एक साथ सीन शूट किए हैं. हालांकि इसे लेकर अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. बता दें कि प‍िछले द‍िनों जब माधुरी से पूछा गया कि संजय संग लंबे समय बाद फिल्म करने का अनुभव कैसा है? उन्होंने सीधा कुछ कहने से बचते हुए कहा था- "कलंक संजय दत्त के अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट की भी फिल्म है." खबरें ये भी थीं कि माधुरी ने संजय के साथ फिल्म में सीन नहीं होने की शर्त पर ही करण जौहर को फिल्म में काम करने की रजामंदी दी थी.

संजय दत्त की ज‍िंदगी में माधुरी का अहम रोल रहा है, लेकिन दोनों ही स्टार ने इस बात पर कभी ऑफ‍िश‍ियल कमेंट नहीं किया. प‍िछले द‍िनों संजय की बायोपिक संजू में भी माधुरी से जुड़ा एक सीन था, लेकिन माधुरी की र‍िक्वेस्ट पर इसे हटा द‍िया गया था.

Advertisement

संजय-माधुरी के बीच लंबे वक्त तक अफेयर रहा. दोनों की शादी तो नहीं हो पाई, लेकिन एक्टर ने पिछले साल लोगों को एक बयान देकर चौंका दिया था. उन्होंने कहा था, वो माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते थे. खैर हैरान होने की बात नहीं है, संजय दत्त ने ये मजाक में कहा था. दरअसल, पिछले साल गोवा फेस्ट में संजय दत्त से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वो किस बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करना चाहेंगे? उन्होंने जवाब दिया था- क्या कोई मान्यता दत्त को जानता है? कोई नहीं जानता? लेकिन मैं माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement