Advertisement

थाईलैंड के एक फैन ने माधुरी को शूटिंग सेट पर चौंकाया

थाईलैंड के एक फैन ने माधुरी दीक्ष‍ित को उनके शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' के सेट पर पहुंचकर चौंकाया.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

रियलिटी टीवी शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' में को जज बनी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को थाईलैंड के एक फैन ने शूटिंग सेट पर पहुंच कर चौंका दिया.

खासतौर से माधुरी से मिलने थाईलैंड से पहुंचे इस फैन को माधुरी ने गले लगाया और उसके साथ एक फोटो भी क्लि‍क करवाए. इस फैन ने एक बयान में बताया, 'मैं माधुरी दीक्षित का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं उनकी सभी फिल्में देख चुका हूं. जब मैं एक सप्ताह के लिए मुंबई में था और मुझे पता चला कि वह यहां गोरेगांव में शूटिंग कर रही हैं तो मैं उनसे मिलने का अवसर छोड़ नहीं सकता था. मुझे उनका डांस बहुत पसंद है, खासतौर पर उनका 'एक दो तीन' वाला डांस बेहद पसंद है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement