Advertisement

सिम्बा के विलेन को लेकर सस्पेंस बरकरार, माधवन ने भी छोड़ी फिल्म

रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' की कास्टिंग में पिछले कुछ समय से फेरबदल चल रहा है. फिल्म में लीड एक्टर के रोल के लिए रणवीर सिंह और लीड एक्ट्रेस के लिए सारा अली खान को पहले ही फाइनल किया जा चुका है, लेकिन फिल्म के विलेन का नाम अभी पक्का नहीं हो पा रहा है.

आर माधवन आर माधवन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' की कास्टिंग में पिछले कुछ समय से फेरबदल चल रहा है. फिल्म में लीड एक्टर के रोल के लिए रणवीर सिंह और लीड एक्ट्रेस के लिए सारा अली खान को पहले ही फाइनल किया जा चुका है, लेकिन फिल्म के विलेन का नाम अभी पक्का नहीं हो पा रहा है.

'सिम्बा' के प्रोड्यूसर पिछले कुछ दिनों से फिल्म में विलेन की भूमिका के लिए सही चहरे की तलाश कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से आर माधवन को विलेन के रोल में लिए जाने की चर्चा थी, लेकिन माधवन ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह साफ कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

Advertisement

फन्ने खां के लिए माधवन ने की चौंकाने वाली डिमांड... मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

माधवन ने ट्वीट किया- मैं रोहित शेट्टी का और उनके फिल्मों का बहुत बड़ा फैन हूं. मेरा बेटा भी उनका फैन है. मैं उनकी फिल्म में चोट के कारण काम नहीं कर पा रहा हैं और इसी कारण हम दोनों का दिल टूट गया है. मेरी चोट धीरे-धीरे ठीक हो रही है.

इस एक्टर ने ठुकराया रोहित शेट्टी का ऑफर, अब माधवन होंगे सिम्बा के विलेन!

ऐसी भी खबरें आई थीं कि माधवन से पहले यह रोल अभिषेक बच्चन को मिला था, लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया.

फिल्म में रणवीर पुलिस की भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं,

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement