Advertisement

रामायण विवाद: सोनाक्षी के सपोर्ट में आए महाभारत के दुर्योधन, मुकेश खन्ना पर साधा निशाना

रामायण विवाद में एक तरफ कुछ लोग सोनाक्षी को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं अब उन्हें सपोर्ट करने वाले भी आगे आ रहे हैं. महाभारत के दुर्योधन ने सोनाक्षी का सपोर्ट किया है. एक्टर पुनीत इस्सर ने मुकेश खन्ना पर निशाना साधा है.

पुनीत इस्सर पुनीत इस्सर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

एक तरफ पूरा देश इस समय दूरदर्शन पर रामायण का लुत्फ उठा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसी रामायण के चलते लगातार एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को ट्रोल किया जा रहा है. रामायण की कम जानकारी होने के चलते एक्टर मुकेश खन्ना ने कई मौकों पर सोनाक्षी को अपने निशाने पर लिया है. अब महाभारत सीरियल में उन्हीं के साथी और दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर ने मुकेश खन्ना पर निशाना साधा है.

Advertisement

दुर्योधन ने साधा मुकेश खन्ना पर निशाना

स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान पुनीत ने मुकेश खन्ना के रवैये को गलत बताया है. वो कहते हैं- उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए था. सोनाक्षी AVM की स्टूडेंट हैं, मेरे बच्चे भी वहां पढ़े थे. अगर उन्हें रामायण के एक सवाल का जवाब नहीं पता, इसका मतलब ये तो नहीं कि दुनिया का अंत हो गया.

पुनीत ने मुकेश की उस बात का भी खंडन किया जब उन्होंने महाभारत बनाने के लिए एकता कपूर को खरी खोटी सुनाई. पुनीत के मुताबिक मुकेश खन्ना को एकता के खिलाफ बोलकर विवाद में नहीं फंसना चाहिए था. वो कहते हैं- महाभारत पर किसी का कॉपीराइट नहीं है, हर किसी को वो बनाने का हक है. साजिद नाडियाडवाला के दादा जी ने भी महाभारत पर फिल्म बनाई थी और वो सुपरहिट साबित हुई थी.

Advertisement

पिता शत्रुघ्न ने भी किया बचाव

पुनीत ने मुकेश खन्ना को विनम्र होने की सलाह दे दी है. उनकी माने तो जब फल लगते हैं तब पेड़ को झुक जाना चाहिए. अब अपने ही इतने करीबी साथी के इस बयान पर मुकेश खन्ना क्या रिएक्शन देते हैं ये तो समय बताएगा लेकिन इस समय कई कलाकारों ने मुकेश को अपने निशाने पर लिया है. इससे पहले महाभारत में ही कृष्ण का रोल अदा करने वाले नितीश भारद्वाज ने भी सोनाक्षी का बचाव किया था. वहीं सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने तो उन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक कह दिया था कि उन्हें किस ने हिंदू धर्म का रक्षक बनाया है.

रामायण में इस एक्टर ने निभाया था जामवंत का किरदार, यूं मिला था रोल

जब शक्तिमान देश के लिए बन गया था विलेन, मुकेश खन्ना के सीरियल पर लगे थे ऐसे इल्जाम

याद दिला दें कि पिछले साल सोनाक्षी सिन्हा से अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में रामायण से जुड़ा सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा था कि हनुमान जी किस के लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. सोनाक्षी इसका जवाब नहीं बता पाई थीं जिसके चलते वो बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं. तब मुकेश खन्ना ने उन्हें रामायण और महाभारत देखने की सलाह दे डाली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement