Advertisement

पोलिंग बूथ पहुंचकर भी वोट नहीं दे पाए संजय कपूर, ये है मामला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की पोलिंग सोमवार को खत्म हो गई. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर बॉलीवुड के कई सितारें अपना वोट डालने के लिए गए. एक्टर संजय कपूर भी वोटिंग के लिए गए. लेकिन दुर्भाग्य से वो वोट नहीं दे सके.

संजय कपूर संजय कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की पोलिंग सोमवार को खत्म हो गई. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर बॉलीवुड के कई सितारें अपना वोट डालने के लिए गए. एक्टर संजय कपूर भी वोटिंग के लिए गए. लेकिन दुर्भाग्य से वो वोट नहीं दे सके.

स्पॉटबॉय से बातचीत में सजंय कपूर ने बताया- जब मैं लोखंडवाला के पोलिंग बूथ में अपना वोट देने गया तो वहां लिस्ट में मेरा नाम ही नहीं था. मैं मेरा आधार कार्ड और बाकी के डॉक्यूमेंट लेकर गया था. मैंने उन्हें जुहू सेंटर में चेक करने के लिए कहा, लेकिन उनकी लिस्ट से मेरा नाम गायब था. मैं हर बार अपना वोट देता हूं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया. मैं वोट ही नहीं दे पाया.

Advertisement

इन सितारों ने किया मतदान

बता दें कि अभी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार है. सोमवार को मतदान करने वालों में हेमा मालिनी, अनिल कपूर, ऋतिक रोशन, सनी और बॉबी देओल, धर्मेंद्र, परेश रावल, अर्जुन कपूर, जितेंद्र, अभिषेक और ऐश्वर्या राय, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, ऋषि कपूर, गोविंदा और विद्या बालन ने मतदान किया.

ये सितारें नहीं कर पाए वोटिंग

वहीं, अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, अनुपम खेर, सोनम कपूर, टाइगर श्रॉफ ने मतदान नहीं किया. अमिताभ बच्चन स्वास्थ्य कारणों से वोट डालने नहीं गए. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, अनुपम खेर, सोनम मुंबई में मौजूद नहीं थे. महाराष्ट्र में सोमवार को करीब 55 प्रतिशत मतदान हुआ. ये मतदान प्रतिशत बहुत कम है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement