Advertisement

तनुश्री पर मानहानि का मामला, राज ठाकरे के खिलाफ बयानबाजी का आरोप

दो नोट‍िस मिलने के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस ने तनुश्री दत्ताके ख‍िलाफ मान हान‍ि का केस दायर क‍िया है.

तनुश्री दत्ता तनुश्री दत्ता
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

महाराष्ट्र पुलिस ने तनुश्री दत्ता के खिलाफ मान हानि का मुकदमा दर्ज किया है. उन पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के खि‍लाफ आपत्त‍िजनक टिप्पणी करने का आरोप है.

महाराष्ट्र के बीड जिले में कैज पुलिस ने मनसे की जिला इकाई के अध्यक्ष सुमंत दास की शि‍कायत पर ये मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने सेक्शन 500 के तहत तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानि का केस रजिस्टर्ड किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि तनुश्री ने आरोप लगाया था कि मनसे कार्यकर्ताओं ने नाना पाटेकर के कहने पर 2008 में उनकी कार की तोड़फोड़ की थी. साथ ही उन्हें पिछले दस साल से धमकाया जा रहा है.

तनुश्री की 4 बातों से गंदा दिखता है बॉलीवुड, जमीन पर दि‍खेंगे 'सितारे'

तनुश्री को मिले 2 नोट‍िस

तनुश्री के सनसनीखेज आरोपों के बाद उन्हें दो लीगल नोटिस मिले हैं. एक्ट्रेस की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है. तनुश्री को नाना पाटेकर के अलावा विवेक अग्निहोत्री ने लीगल नोटिस भेजा है.

नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने कहा, "ये उत्पीड़न के खिलाफ बोलने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि भारत में उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ बोलने पर प्राइज मिला है."

'2 लोगों ने घर में घुसने की कोशिश की, नाना के लोग कर रहे बदनाम'

Advertisement

उन्होंने कहा, "नाना और विवेक अग्निहोत्रि की टीम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर झूठ और गलतफहमी फैला कर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके समर्थक आगे आ रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं."

क्या है पूरा मामला?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ''नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement